
दरभंगा/मुजफ्फरपुर/सारण/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार रैलियों से चुनावी माहौल गरम हो गया है। सोमवार को सीएम योगी ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना में चार जनसभाएँ कीं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज इंडी गठबंधन के तीन बंदर हैं- पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। इन्हें न प्रधानमंत्री मोदी का विकास दिखता है, न देश की प्रगति की खुशबू महसूस होती है।
CM योगी ने कहा कि बिहार की यह पवित्र धरती, जो मां जानकी की आत्मा कही जाती है, अब उन ताकतों को स्पष्ट संदेश दे रही है जो राम और धर्म के विरोधी हैं। कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था कि भगवान राम हुए ही नहीं। यही कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियाँ चलवाई थीं। उन्होंने कहा कि जो राम का विरोधी है, वह भारत और मिथिला दोनों का विरोधी है।
सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला के गौरव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी है। दरभंगा के मखाना उद्योग के लिए राष्ट्रीय बोर्ड बना और लाख की चूड़ियों को वैश्विक बाजार में सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि सड़क, रेल, एयर और जलमार्ग से बिहार को चारों दिशाओं में विकास का नेटवर्क मिल रहा है। हल्दिया से अयोध्या तक इनलैंड वॉटरवे ने बिहार, बंगाल और यूपी को जोड़ दिया है।
सीएम योगी ने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार नरसंहार, अपहरण और अराजकता से कांपता था। बेटियाँ असुरक्षित थीं और व्यापारी डर में जी रहे थे। अब एनडीए की सरकार में दंगा या भय नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह बिहार में भी माफिया पर बुलडोजर चलेगा। जो जनता को लूटेगा, उसकी संपत्ति से गरीबों के घर बनेंगे- यही है गरीबों के हित में न्याय की नई परिभाषा।
योगी ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश का रिश्ता त्रेता युग से रोटी-बेटी का है। जब यूपी बढ़ता है तो बिहार भी आगे बढ़ता है। उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार के सम्मान और विकास के लिए एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएँ।
आरजेडी पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि 1992 से 2005 के बीच बिहार की पहचान नरसंहार और अपहरण से बनी थी। पांच दर्जन से अधिक जातीय हत्याएँ और तीस हजार से ज्यादा अपहरण हुए। व्यापारी और बेटियाँ असुरक्षित थीं। जब एनडीए को मौका मिला तो विकास की नई धारा बही।
योगी ने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारा और आरजेडी ने रामरथ यात्रा रोकी थी। लेकिन बीजेपी ने वादा निभाया- “रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।” आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है। अगर यूपी में डबल इंजन की सरकार न होती, तो यह संभव नहीं था।
उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा लोकतंत्र की रक्षा की है। जेपी आंदोलन इसका उदाहरण है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर राजनीति करने वाले अस्पताल तक नहीं बना पाए, जबकि एनडीए सरकार ने सिताब दियारा में उनकी पत्नी के नाम पर 100 बेड का अस्पताल बनवाया। यही अंतर है सम्मान देने और विरासत भूलने वालों में।
CM योगी ने कहा कि आज महागठबंधन तीन बंदरों की तरह है- एक पप्पू, एक टप्पू और एक अप्पू। एक देख नहीं सकता, एक बोल नहीं सकता और एक सुन नहीं सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार और यूपी साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। अयोध्या से सीतामढ़ी तक 6,155 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन सड़क बन रही है। बिहार अब मेट्रो, एयरपोर्ट, इनलैंड वॉटरवे, आईआईएम, एम्स और स्मार्ट सिटी से सुसज्जित है। यही नया बिहार है, जिस पर पूरा देश गर्व करता है।
माओवाद और माले पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि 2026 तक भारत से नक्सलवाद का नामोनिशान मिट जाएगा। बिहार में माले को फिर सिर नहीं उठाने देना है, क्योंकि यही ताकतें माफिया और अराजकता को बढ़ावा देती हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।