
लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत लखीसराय में आयोजित विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में जंगलराज और गुंडाराज की वापसी नहीं होने दी जाएगी। CM योगी ने कहा कि एनडीए सरकार ही सुशासन और विकास की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास और सुशासन की नई मिसाल पेश की है।
NDA प्रत्याशी और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का है। उन्होंने कहा कि जहां एनडीए है वहां विकास और सुरक्षा है, जबकि RJD और कांग्रेस की पहचान जंगलराज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार से रही है। CM योगी बोले-
जिन लोगों ने बिहार को लूटा, वे अब अपने खानदानी माफियाओं को शागिर्द बनाकर फिर से बिहार में अराजकता फैलाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में बिहार आज तेज गति से विकास कर रहा है। पिछले दो दशकों में बिहार ने सड़क, रेल, एयरपोर्ट और जलमार्ग के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि अब बिहार के मखाने और सब्जियां वैश्विक बाजारों में अपनी पहचान बना रहे हैं। किसान और व्यापारी दोनों आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1990 से 2005 तक का दौर बिहार के इतिहास का सबसे काला अध्याय था। वंशवाद और परिवारवाद के कारण राज्य की पहचान धूमिल हो गई थी। विकास का पैसा लूटा गया और गरीबों को ठगा गया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत किया, बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और युवाओं को रोजगार के अवसर दिए।
योगी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर और सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर दोनों आस्था के केंद्र बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6,155 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या से सीतामढ़ी तक फोरलेन सड़क बन रही है, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-
यह काम राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियां कभी नहीं कर सकती थीं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीबों के जीवन में नई रोशनी आई है। उन्होंने बताया-
योगी ने कहा कि इन योजनाओं से देश में रामराज्य जैसी स्थिति बन रही है।
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कभी चारा घोटाला करते थे, जातीय हिंसा फैलाते थे और गरीबों के अधिकारों पर डाका डालते थे, अब जनता उन्हें भली-भांति पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि अब बिहार एलईडी की दूधिया रोशनी में जगमगा रहा है और लालटेन के अंधेरे का युग खत्म हो चुका है। CM योगी ने भरोसा दिलाया कि एनडीए ही बिहार में स्थायित्व, सुरक्षा और विकास की गारंटी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।