Bihar Election: मोहिउद्दीननगर में सीएम योगी का हमला, RJD-कांग्रेस को बताया बिहार का ‘जंगलराज’ लाने वाला गठबंधन

Published : Nov 04, 2025, 03:20 PM IST
Bihar Election CM Yogi Adityanath mohiuddinagar rally

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोहिउद्दीननगर की सभा में RJD-कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जंगलराज, माफिया और चारा घोटाले का जिक्र किया। कहा कि यूपी का बुलडोजर अब बिहार की प्रेरणा बनेगा और मोहिउद्दीननगर को मोहन नगर करने का आह्वान किया।

समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहिउद्दीननगर में जोरदार जनसभा की। बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में योगी ने RJD-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के हक पर डकैती डालने वाले, पशुओं का चारा खाने वाले लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते। योगी ने कहा कि इन दलों ने बिहार को जंगलराज में झोंक दिया, अपहरण उद्योग चलाया, दंगे और नरसंहार करवाए। सभा में उनके बयान पर ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज उठे।

'राम-जानकी के अस्तित्व पर प्रश्न उठाने वाले रामद्रोही हैं'- योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने विपक्ष को रामद्रोही बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था कि राम हुए ही नहीं। RJD ने राम रथ यात्रा को रोका और समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चलाई। उन्होंने कहा कि जो राम और छठ मैया के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं, वे संस्कृति और आस्था के विरोधी हैं।

‘RJD-कांग्रेस ने बिहार की पहचान कलंकित की’- सीएम योगी

योगी ने आरोप लगाया कि 2005 से पहले बिहार में RJD-कांग्रेस ने नौजवानों की नौकरियां छीनीं, गरीबों के अधिकारों पर डाका डाला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पशुओं का चारा खा लिया, वे गरीबों का भला क्या करेंगे? योगी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग बिहार में जातीय सेनाएं खड़ी कर नरसंहार करवाते रहे और दंगे भड़काए।

योगी आदित्यनाथ का समाजवादी पार्टी पर तंज- ‘माफियाओं की कब्र पर फातिहा पढ़ते रहोगे’

योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को यूपी की जनता ने बार-बार खारिज किया, वे अब बिहार में बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ नाम नहीं बदल रहे, हमने काम से उत्तर प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर चमका दिया है। आज अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, काशी विश्वनाथ धाम बन चुका है, प्रयागराज में दिव्य महाकुंभ का आयोजन होता है।” योगी ने कहा कि यूपी में बुलडोजर माफियाओं पर चलता है और उनकी अवैध संपत्ति गरीबों में बांटी जाती है। समाजवादी नेता माफियाओं को ‘मजबूत आदमी’ कहते हैं, लेकिन जनता उन्हें हर बार ठुकराती रहेगी।

‘उत्तर प्रदेश का बुलडोजर अब बिहार की प्रेरणा बनेगा’- CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बुलडोजर थमने वाला नहीं है। अब बिहार भी माफियाओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से ज्ञान की भूमि बनाना है, युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार देना है और महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन को मजबूत करना है।

‘बिहार में एनडीए सरकार ने किया गरीबों का कल्याण’- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार में विकास कार्य तेजी से हुए हैं। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 41 लाख माताओं-बहनों के खातों में 10-10 हजार रुपये डाले गए हैं। बिहार में IIT, IIM, AIIMS, मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। योगी ने कहा कि आज गरीबों को रसोई गैस, शौचालय, आवास और बिजली जैसी सुविधाएं मुफ्त में मिल रही हैं।

‘मोहिउद्दीननगर का नाम बदलकर मोहन नगर करें’- CM योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा कि अब मोहिउद्दीननगर का नाम बदलकर मोहन नगर करने की दिशा में आगे बढ़ें ताकि गुलामी के निशान मिट सकें। उन्होंने कहा, “हमने फैजाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज बनाया है। यही विकास और विरासत का सम्मान है- गरीबों का कल्याण और संस्कृति का गौरव दोनों साथ-साथ।”

योगी ने जनता से अपील की कि राजेश कुमार सिंह को इस बार एक लाख वोटों के अंतर से जिताएं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी