बिहार चुनाव: दरभंगा में सीएम योगी आदित्यनाथ का भव्य रोड शो, जय श्री राम के नारों से गूंजा शहर

Published : Nov 04, 2025, 02:55 PM IST
Bihar Chunav CM Yogi Adityanath Darbhanga road show

सार

दरभंगा में सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने जय श्री राम और बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए। सीएम योगी ने संजय जी को एनडीए प्रत्याशी बताते हुए जनता से उन्हें समर्थन देने की अपील की।

दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के आखिरी दिन दरभंगा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। लोहिया चौक से शुरू होकर मछली चौक तक चले इस भव्य रोड शो में उत्साह का माहौल देखने लायक था। सड़कों के दोनों ओर और छतों पर खड़े हजारों लोगों ने “योगी योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय, माता जानकी की जय, हर हर महादेव” के नारे लगाए। मुख्यमंत्री योगी को देखने और उनसे मिलने के लिए लोगों में भारी उत्सुकता रही। भीड़ “बुलडोजर बाबा जिंदाबाद” और “हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठी।

कमल निशान और झंडों के साथ लोगों ने दिखाया उत्साह

हाथों में कमल निशान और एनडीए के झंडे थामे लाखों लोग मुख्यमंत्री योगी के साथ कदम से कदम मिलाते चले। लोग “एनडीए गठबंधन जिंदाबाद” और “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के नारे लगाते रहे। कई स्थानों पर लोगों ने योगी आदित्यनाथ पर फूल बरसाए, फुलझड़ियां और पटाखे जलाकर उनका स्वागत किया। पूरे दरभंगा शहर में त्योहार जैसा माहौल बन गया।

सीएम योगी बोले- दरभंगा के लोगों ने दिखाया अभूतपूर्व उत्साह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा-

आज के इस ऐतिहासिक रोड शो में दरभंगा वासियों ने जो उत्साह दिखाया है, खासकर यहां के युवाओं और सामाजिक संगठनों ने, उसके लिए मैं आप सबका हृदय से धन्यवाद करता हूँ।

उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की मजबूत नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण के लिए एनडीए को फिर से सत्ता में लाना जरूरी है।

NDA प्रत्याशी संजय के समर्थन में CM योगी आदित्यनाथ की अपील

योगी आदित्यनाथ ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने संजय जी को आपका प्रत्याशी बनाया है। उन्हें लगातार आपका आशीर्वाद मिल रहा है। मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि संजय जी को फिर से आशीर्वाद देकर एनडीए की सरकार बनाने में सहयोग करें।

सीएम योगी ने अंत में “सियावर रामचंद्र की जय, मां जानकी की जय, जय श्री राम” के नारों के साथ लोगों में जोश भर दिया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार