बक्सर में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले- कांग्रेस-आरजेडी हैं अपराध की फैक्ट्री, बिहार को चाहिए डबल इंजन की रोशनी

Published : Oct 29, 2025, 06:30 PM IST
bihar election 2025

सार

बिहार चुनाव 2025: बक्सर में जनसभा के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां लालटेन बुझाकर डकैती डालती थीं और बिहार को फिर अंधकार में धकेलना चाहती हैं। जानिए पूरी डिटेल।

बक्सर, 29 अक्टूबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बुधवार को बक्सर की पवित्र धरती पर धार्मिक जोश और चुनावी माहौल दोनों का संगम देखने को मिला। आईटीआई ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा “जब डकैती डालनी होती थी, तब लालटेन बुझा देते थे।” योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी ने गरीबों का हक छीन लिया और यहां तक कि पशुओं का चारा भी खा गए।

बक्सर की धरती ने तय की भारत की आध्यात्मिक दिशा: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि बक्सर केवल ऐतिहासिक नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक पहचान की भूमि है। उन्होंने याद दिलाया कि त्रेता युग में महर्षि विश्वामित्र ने यहीं आतंक से मुक्ति का संकल्प लिया था और भगवान श्रीराम ने इसी धरती से राक्षसों का नाश कर रामराज्य की नींव रखी थी। योगी बोले “अब बक्सर की यह धरती भ्रष्टाचार और लालटेन के अंधकार से मुक्त होकर एक नए युग की शुरुआत करेगी।”

‘लालटेन बुझाकर डकैती डालने वाली पार्टियां फिर बिहार को अंधकार में धकेलना चाहती हैं’

सीएम योगी ने जनता से कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, “बिहार को कभी अपहरण उद्योग बना दिया गया था, जहां अपराधी ही सत्ता की पहचान बन गए थे।” योगी ने आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को “अपराध की फैक्ट्री और विकास के बैरियर” बताया। उन्होंने कहा कि आज बिहार में शांति और प्रगति इसलिए है क्योंकि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।

‘भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने है’

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी कहा था कि भगवान राम हुए ही नहीं! उन्होंने कहा, “ये वही लोग हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलवाई और मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात की।” योगी ने बिना नाम लिए भोजपुरी स्टार और आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के पुराने बयान पर कहा कि जो लोग राम मंदिर के विरोधी हैं, वे नहीं जानते कि मोदी सरकार ने अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, दशरथ मेडिकल कॉलेज और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट बनवाया। उन्होंने कहा “रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे” ये वादा बीजेपी ने पूरा किया, कांग्रेस और आरजेडी कभी नहीं कर सकते थे।

‘अब बिहार को चाहिए डबल इंजन की रोशनी, लालटेन नहीं’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब बिहार में अपहरण नहीं, रोजगार की चर्चा होती है। हर गरीब को घर, राशन, गैस, शौचालय और स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है, यही है मोदी जी का ‘सबका साथ, सबका विकास’ का असली चेहरा। उन्होंने कहा कि यूपी में जिस तरह माफियाओं पर बुलडोजर चला, वैसे ही बिहार में अब “राजनीतिक माफियाओं” को हटाने का वक्त आ गया है।

‘रामराज्य की राह पर यूपी, अब बिहार की बारी’

सीएम योगी बोले “उत्तर प्रदेश आज रामराज्य के नए युग में है, जहां अपराधी जेल में हैं और गरीबों को घर मिल रहे हैं।” उन्होंने चेताया “जो गरीब का हक मारेगा या बहनों की इज्जत से खेलेगा, उसे यमराज के घर का टिकट मिलेगा।” योगी ने कहा कि अब बिहार को भी यही राह चुननी चाहिए।

ये भी पढ़ें- CM योगी का बिहार में भी UP जैसा स्वैग, बोले-माफिया की छाती पर जब बुलडोजर दौड़ता है तो... 

बक्सर से अयोध्या तक बनेगा राम-जानकी मार्ग: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या से सीतामढ़ी तक 6155 करोड़ रुपये की लागत से राम-जानकी मार्ग बनाया जा रहा है, जिससे अयोध्या और जनकपुर (नेपाल) के बीच धार्मिक व सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश की आस्था एक-दूसरे से जुड़ी है “बिहार हमारी माता जानकी का मायका है।” ‘बिहार को चाहिए विकास की बुलेट ट्रेन, लालटेन नहीं’ योगी आदित्यनाथ ने बक्सर, डुमरांव और ब्रह्मपुर से एनडीए प्रत्याशियों, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, राहुल सिंह और हुलास पांडेय के समर्थन में कहा कि बिहार को अब डबल इंजन की बुलेट ट्रेन जैसी सरकार चाहिए। उन्होंने कहा “जब बिहार अंगड़ाई लेता है, तो भारत भी अंगड़ाई लेता है। बिहार का विकास पूरे देश की प्रगति का आधार है।” योगी ने जनता से अपील की कि इस बार लालटेन नहीं, विकास की रोशनी को वोट दें।

ये भी पढ़ें- बिहार में CM योगी आदित्यनाथ की तीन रैलियां: RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले 'अब लालटेन नहीं, विकास की रोशनी चाहिए'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार