
बक्सर, 29 अक्टूबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बुधवार को बक्सर की पवित्र धरती पर धार्मिक जोश और चुनावी माहौल दोनों का संगम देखने को मिला। आईटीआई ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा “जब डकैती डालनी होती थी, तब लालटेन बुझा देते थे।” योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी ने गरीबों का हक छीन लिया और यहां तक कि पशुओं का चारा भी खा गए।
सीएम योगी ने कहा कि बक्सर केवल ऐतिहासिक नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक पहचान की भूमि है। उन्होंने याद दिलाया कि त्रेता युग में महर्षि विश्वामित्र ने यहीं आतंक से मुक्ति का संकल्प लिया था और भगवान श्रीराम ने इसी धरती से राक्षसों का नाश कर रामराज्य की नींव रखी थी। योगी बोले “अब बक्सर की यह धरती भ्रष्टाचार और लालटेन के अंधकार से मुक्त होकर एक नए युग की शुरुआत करेगी।”
सीएम योगी ने जनता से कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, “बिहार को कभी अपहरण उद्योग बना दिया गया था, जहां अपराधी ही सत्ता की पहचान बन गए थे।” योगी ने आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को “अपराध की फैक्ट्री और विकास के बैरियर” बताया। उन्होंने कहा कि आज बिहार में शांति और प्रगति इसलिए है क्योंकि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी कहा था कि भगवान राम हुए ही नहीं! उन्होंने कहा, “ये वही लोग हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलवाई और मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात की।” योगी ने बिना नाम लिए भोजपुरी स्टार और आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के पुराने बयान पर कहा कि जो लोग राम मंदिर के विरोधी हैं, वे नहीं जानते कि मोदी सरकार ने अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, दशरथ मेडिकल कॉलेज और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट बनवाया। उन्होंने कहा “रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे” ये वादा बीजेपी ने पूरा किया, कांग्रेस और आरजेडी कभी नहीं कर सकते थे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब बिहार में अपहरण नहीं, रोजगार की चर्चा होती है। हर गरीब को घर, राशन, गैस, शौचालय और स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है, यही है मोदी जी का ‘सबका साथ, सबका विकास’ का असली चेहरा। उन्होंने कहा कि यूपी में जिस तरह माफियाओं पर बुलडोजर चला, वैसे ही बिहार में अब “राजनीतिक माफियाओं” को हटाने का वक्त आ गया है।
सीएम योगी बोले “उत्तर प्रदेश आज रामराज्य के नए युग में है, जहां अपराधी जेल में हैं और गरीबों को घर मिल रहे हैं।” उन्होंने चेताया “जो गरीब का हक मारेगा या बहनों की इज्जत से खेलेगा, उसे यमराज के घर का टिकट मिलेगा।” योगी ने कहा कि अब बिहार को भी यही राह चुननी चाहिए।
ये भी पढ़ें- CM योगी का बिहार में भी UP जैसा स्वैग, बोले-माफिया की छाती पर जब बुलडोजर दौड़ता है तो...
सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या से सीतामढ़ी तक 6155 करोड़ रुपये की लागत से राम-जानकी मार्ग बनाया जा रहा है, जिससे अयोध्या और जनकपुर (नेपाल) के बीच धार्मिक व सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश की आस्था एक-दूसरे से जुड़ी है “बिहार हमारी माता जानकी का मायका है।” ‘बिहार को चाहिए विकास की बुलेट ट्रेन, लालटेन नहीं’ योगी आदित्यनाथ ने बक्सर, डुमरांव और ब्रह्मपुर से एनडीए प्रत्याशियों, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, राहुल सिंह और हुलास पांडेय के समर्थन में कहा कि बिहार को अब डबल इंजन की बुलेट ट्रेन जैसी सरकार चाहिए। उन्होंने कहा “जब बिहार अंगड़ाई लेता है, तो भारत भी अंगड़ाई लेता है। बिहार का विकास पूरे देश की प्रगति का आधार है।” योगी ने जनता से अपील की कि इस बार लालटेन नहीं, विकास की रोशनी को वोट दें।
ये भी पढ़ें- बिहार में CM योगी आदित्यनाथ की तीन रैलियां: RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले 'अब लालटेन नहीं, विकास की रोशनी चाहिए'
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।