Bihar Election: बगहा में सीएम योगी का हमला- महागठबंधन झूठ का पुलिंदा, NDA के विकास पर भरोसा

Published : Nov 06, 2025, 07:27 PM IST
Bihar Election Bagaha Pashchim Champaran CM Yogi Adityanath campaign Mahagathbandhan NDA

सार

बगहा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली कर विपक्ष पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास और सुशासन की राह पर है, महागठबंधन झूठ का पुलिंदा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर आस्था का प्रतीक है।

पश्चिमी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पश्चिमी चंपारण के बगहा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बगहा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी राम सिंह और रामनगर से एनडीए प्रत्याशी नंद किशोर राम को विजयी बनाने की अपील की। सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन झूठ का पुलिंदा है, जो गरीबों की जमीन हड़पता है, पशुओं का चारा खा जाता है और युवाओं की नौकरी में सेंध लगाता है।

बिहार की पवित्र धरती को नमन, विकास की नई पहचान

सीएम योगी ने कहा कि यह धरती माता सीता को शरण देने वाली भूमि है। गंडकी नदी की धारा बिहार के निरंतर विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बगहा और रामनगर के लोग गोरखपुर और अयोध्या से गहराई से जुड़े हैं। बिहार ने भगवान महावीर को जन्म दिया, महात्मा बुद्ध को ज्ञान दिया और चाणक्य-चंद्रगुप्त की जोड़ी से भारत को स्वर्ण युग दिया। योगी ने कहा कि बिहार का नौजवान हर अन्याय के खिलाफ खड़ा होता आया है। 1975 में जब कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंटा, तब जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में बिहार के युवाओं ने देश में परिवर्तन लाया।

कांग्रेस-राजद ने बिहार की पहचान को किया कलंकित

सीएम योगी ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर और गायिका शारदा सिन्हा बिहार की गौरवशाली पहचान हैं, लेकिन कांग्रेस और राजद की नीतियों ने बिहार की छवि धूमिल कर दी। उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में बिहार ‘जंगलराज’ में बदल गया था- लूट, हत्या और अपहरण एक उद्योग बन गया था। 15 वर्षों में 30 हजार से अधिक अपहरण हुए और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी। 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद ही बिहार ने सुशासन और विकास की राह पकड़ी।

बिहार में अब मेट्रो, सड़क, बिजली और वायुसेवा की सुविधा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज बिहार में सड़क, बिजली, रेल और वायु कनेक्टिविटी मजबूत है। मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है और हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 11 वर्षों में भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है और जल्द ही भारत तीसरे स्थान पर होगा। मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ को शौचालय और 10 करोड़ परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिया है। अब हर गरीब के घर में रसोई गैस है, किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, और महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनकर आत्मनिर्भर हो रही हैं।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर आस्था का प्रतीक

सीएम योगी ने कहा कि हमने कहा था- “लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे” और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है। उन्होंने बताया कि अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट महर्षि वाल्मीकि के नाम पर है।

वहां ‘माता शबरी रसोई’, ‘निषादराज रैन बसेरा’, और गिद्धराज जटायु की प्रतिमाएं स्थापित हैं। अब भगवान राम, माता जानकी और बजरंगबली एक साथ विराजमान हैं। योगी ने कहा कि सीतामढ़ी में माता जानकी का भी भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है, जो एनडीए की आस्था और परंपरा के सम्मान का प्रमाण है।

लखनऊ में माफिया की जमीन पर बने गरीबों के घर

विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि महागठबंधन झूठ और भ्रष्टाचार का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में राजद के एक माफिया की करोड़ों की हवेली सरकारी जमीन पर बनी थी। सरकार ने उस पर बुलडोजर चलवाया, जमीन खाली कराई और वहां गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास बनवाया। उन्होंने कहा, “कल ही मैंने 72 गरीब परिवारों को नए घर की चाबी सौंपी है।”

'यूपी में सब चंगा है', सीएम योगी की जनता से एकता की अपील

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब न दंगा है, न कर्फ्यू- सब चंगा है। उन्होंने जनता से अपील की, “जाति-पांति में मत बंटो, एक रहोगे तो सेफ रहोगे।” लोगों ने भी नारे लगाए- “बंटेगे तो कटेंगे।” योगी ने कहा कि विपक्ष के झूठ में नहीं आना है। ये लोग रामद्रोही हैं, और जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में बिहार की जनता ने एनडीए को भारी समर्थन दिया है, अब शेष चरणों में भी माफिया, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक विजय सुनिश्चित करें।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक