बिजनौर: शुगर मिल में मजदूरों पर गिरा बॉयलर की पैनल, दर्दनाक हादसे में एक की हुई मौत

Published : Mar 28, 2023, 03:57 PM IST
bijnor

सार

यूपी के बिजनौर में बॉयलर का पैनल मजदूरों के ऊपर गिरने का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घायल अन्य मजदूरों का इलाज जारी है।

बिजनौर: नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांगीपुर में निर्माणाधीन शुगर मिल में बड़ा हादसा सामने आया। यहां बॉयलर पर काम कर रहे मजदूरों पर भारी पैनल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस बीच मौके पर मौजूद अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पैनल फिसलने से हुआ हादसा, मजदूर घायल

आपको बता दें कि चांगीपुर में बिंदल शुगर मिल में निर्माण कार्य चल रहा था। इस बीच वहां बड़ी संख्या में मजदूर भी काम करने के लिए लगे हुए थे। इसी बीच बॉयलर के पास एक लोहे का पैनल गिर गया और मजदूर दब गए। पैनल फिलसने से कुशीनगर के ग्राम मलुआ थाना अहिरौली का निवासी उमेश विश्वकर्मा समेत तीन लोग उसके नीचे दब गए। मजदूरों के नीचे दबने के बाद वह सभी घायल हो गए। घायल अवस्था में ही उन्हें मुरादाबाद अस्पताल ले जाया गया। जहां 41 वर्षीय उमेश विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य घायल मजदूरों का इलाज वहां पर चल रहा है।

सुपरवाइजर और कंपनी के खिलाफ दी गई तहरीर

बताया गया कि पैनल के नीचे लगी सपोर्ट को सुपरवाइज तेजप्रताप के द्वारा कटवा दिया गया था। इस मामले को लेकर मजदूरों को जानकारी ही नहीं थी। इसी की वजह से हादसा हुआ। मामले में मृतक के साले जुगनू के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर में सुपरवाइजर तेज प्रताप व निर्माण कार्य में लगी कुशवाहा इंजीनियरिंग कंपनी पर आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं। वहीं इस बीच मजदूर की मौत की खबर सामने आने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस हादसे के बाद मजदूरों की नाराजगी भी सामने आई। वहीं स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा मौके पर फोर्स की तैनाती कर दी है। इसी के साथ मजदूरों को समझाया भी जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की भी बात कर रही है। 

अपहरण केस में अशरफ समेत 7 लोग हुए दोषमुक्त, जानिए उमेश पाल की मां ने क्या लगाई सीएम योगी से गुहार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन