बिजनौर पुलिस ने ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा को किया ढेर, पेशी के दौरान ढाबे से हो गया था फरार

Published : Apr 12, 2023, 10:52 AM IST
bijnor

सार

यूपी पुलिस ने देर रात एनकाउंटर में ढाई लाख के इनामी को ढेर कर दिया है। स्योहारा के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद उसे ढेर किया गया। आदित्य पूर्व में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

बिजनौर: स्योहारा थाना इलाके के राना नंगला निवासी शातिर बदमाश और ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा को पुलिस ने मंगलवार की देर रात ढेर कर दिया। स्योहारा क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ के बाद उसे ढेर किया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बदमाश बुढ़नपुर चौकी क्षेत्र के जंगल में है और कहीं भागने की फिराक में है।

पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

बदमाश के होने की जानकारी मिलने के साथ ही कई थानों की फोर्स ने मौके पर जाकर घेराबंदी शुरू की। इस बीच पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। आपको बता दें कि आदित्य 23 अगस्त 2020 को बिजनौर पेशी से लखनऊ जेल जाते समय शाहजहांपुर में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।

गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

आदित्य राणा शाहजहांपुर के रेड चिली ढाबे से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था। उसके बाद से टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आदित्य को प्रदेशीय माफिया घोषित किए जाने के साथ ही पुलिस ने उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रखा था। उसके बाद से ही टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। मामले को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि देर रात एसओजी की टीम को जानकारी मिली थी कि आदित्य और उसका साथी बुढ़नपुर मार्ग पर है। जिसके बाद मौका मिलते ही टीम ने उसकी घेराबंदी शुरू की। ज्ञात हो कि पुलिस के द्वारा अभी तक आदित्य गैंग के आठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें ग्राम प्रधान भाई चंद्रवीर बिट्टू भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, हमराह अजय कुमार फौजी, एसओजी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाही अरुण और रईस के घायल होने की भी सूचना है।

गोरखपुर में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने खाक की दुकानें, सड़क और पार्क में लोगों ने गुजारी रात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ