बिजनौर पुलिस ने ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा को किया ढेर, पेशी के दौरान ढाबे से हो गया था फरार

यूपी पुलिस ने देर रात एनकाउंटर में ढाई लाख के इनामी को ढेर कर दिया है। स्योहारा के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद उसे ढेर किया गया। आदित्य पूर्व में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

बिजनौर: स्योहारा थाना इलाके के राना नंगला निवासी शातिर बदमाश और ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा को पुलिस ने मंगलवार की देर रात ढेर कर दिया। स्योहारा क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ के बाद उसे ढेर किया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बदमाश बुढ़नपुर चौकी क्षेत्र के जंगल में है और कहीं भागने की फिराक में है।

पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

Latest Videos

बदमाश के होने की जानकारी मिलने के साथ ही कई थानों की फोर्स ने मौके पर जाकर घेराबंदी शुरू की। इस बीच पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। आपको बता दें कि आदित्य 23 अगस्त 2020 को बिजनौर पेशी से लखनऊ जेल जाते समय शाहजहांपुर में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।

गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

आदित्य राणा शाहजहांपुर के रेड चिली ढाबे से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था। उसके बाद से टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आदित्य को प्रदेशीय माफिया घोषित किए जाने के साथ ही पुलिस ने उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रखा था। उसके बाद से ही टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। मामले को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि देर रात एसओजी की टीम को जानकारी मिली थी कि आदित्य और उसका साथी बुढ़नपुर मार्ग पर है। जिसके बाद मौका मिलते ही टीम ने उसकी घेराबंदी शुरू की। ज्ञात हो कि पुलिस के द्वारा अभी तक आदित्य गैंग के आठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें ग्राम प्रधान भाई चंद्रवीर बिट्टू भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, हमराह अजय कुमार फौजी, एसओजी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाही अरुण और रईस के घायल होने की भी सूचना है।

गोरखपुर में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने खाक की दुकानें, सड़क और पार्क में लोगों ने गुजारी रात

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh