बिजनौर में शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन की मौत, पलभर में लाशों की गठरी बन गए 7 लोग

बिजनौर में भीषण सड़क हादसे में बारात से लौट रही कार और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत। दूल्हा-दुल्हन भी हादसे का शिकार।

बिजनौर, उत्तर प्रदेश दो दर्दनाक हादसों ने हर किसी का दिल दहला दिया है। पहला झांसी के मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की जलने से मौत, तो दूसरा है बिजनौर में कार एक्सीडेंट, जहां भीषण सड़क हादसे एक साथ 7 लोगों की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि कार बारात से लौटकर आ रही थी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन भी सवार थे, उनकी भी जान चली गई।

हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

Latest Videos

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा बिजनौर जिले के धामपुर में हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे हुआ। जहां घने कोहरे की वजह से शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे क्रेटा कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मार दी। बता दें कि इस ऑटो में 7 लोग सवार थे, जिसमें से कोई भी जिंदा नहीं बचा है। बताया जाता है कि कार ने दूसरे गाड़ी को ओवरटेक करने के चलते टैंपों में टक्कर मार दी।

बेटे-बहू को निकाह कराके घर लौट रहे थे पिता

मामले की जांच कर रहे धामपुर थाना इलाके पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि गांव तीबड़ी निवासी 65 वर्षीय खुर्शीद अंसारी अपने बेटे विशाल (25) का झारखंड की रहने वाली खुशी (22) के साथ निकाह कराकर मुरादाबाद से ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। जिसमें परिवार के 7 लोग सवार थे। लेकिन जैसे ही उनका टैंपो हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर पहुंचा तो पीछे से कार ने उनको टक्कर मार दी। मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिला और 1 लड़की शामिल हैं। मरने वालों की पहचान खुर्शीद, बेटा विशाल, बहू खुशी के अलावा मुमताज, पत्नी रूबी और पुत्री बुशरा के रूप में हुई है।

पलभर में खुशियों को लग गया ग्रहण

बता दें कि मृतक परिवार के मुखिया खुर्शीद फेरी लगाने का काम करते थे। वहीं उनका बेटा विशाल दिल्ली में कपड़ों की फेरी लगाता था। । घर में शादी की खुशियां थीं...पूरा परिवार खुश था, लेकिन अब उनके घर मातम पसरा है। क्योंकि इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे के पिता, दूल्हे के मौसा-मौसी, दूल्हे का भाई और ऑटो ड्राइवर मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें-Jhansi Hospital Fire: 25 बच्चों को बचाने वाले कृपाल बोले- 1 बेड पर थे 6 बच्चे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts