बिजनौर में शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन की मौत, पलभर में लाशों की गठरी बन गए 7 लोग

Published : Nov 16, 2024, 11:34 AM ISTUpdated : Nov 16, 2024, 11:54 AM IST
bijnor road accident

सार

बिजनौर में भीषण सड़क हादसे में बारात से लौट रही कार और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत। दूल्हा-दुल्हन भी हादसे का शिकार।

बिजनौर, उत्तर प्रदेश दो दर्दनाक हादसों ने हर किसी का दिल दहला दिया है। पहला झांसी के मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की जलने से मौत, तो दूसरा है बिजनौर में कार एक्सीडेंट, जहां भीषण सड़क हादसे एक साथ 7 लोगों की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि कार बारात से लौटकर आ रही थी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन भी सवार थे, उनकी भी जान चली गई।

हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा बिजनौर जिले के धामपुर में हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे हुआ। जहां घने कोहरे की वजह से शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे क्रेटा कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मार दी। बता दें कि इस ऑटो में 7 लोग सवार थे, जिसमें से कोई भी जिंदा नहीं बचा है। बताया जाता है कि कार ने दूसरे गाड़ी को ओवरटेक करने के चलते टैंपों में टक्कर मार दी।

बेटे-बहू को निकाह कराके घर लौट रहे थे पिता

मामले की जांच कर रहे धामपुर थाना इलाके पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि गांव तीबड़ी निवासी 65 वर्षीय खुर्शीद अंसारी अपने बेटे विशाल (25) का झारखंड की रहने वाली खुशी (22) के साथ निकाह कराकर मुरादाबाद से ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। जिसमें परिवार के 7 लोग सवार थे। लेकिन जैसे ही उनका टैंपो हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर पहुंचा तो पीछे से कार ने उनको टक्कर मार दी। मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिला और 1 लड़की शामिल हैं। मरने वालों की पहचान खुर्शीद, बेटा विशाल, बहू खुशी के अलावा मुमताज, पत्नी रूबी और पुत्री बुशरा के रूप में हुई है।

पलभर में खुशियों को लग गया ग्रहण

बता दें कि मृतक परिवार के मुखिया खुर्शीद फेरी लगाने का काम करते थे। वहीं उनका बेटा विशाल दिल्ली में कपड़ों की फेरी लगाता था। । घर में शादी की खुशियां थीं...पूरा परिवार खुश था, लेकिन अब उनके घर मातम पसरा है। क्योंकि इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे के पिता, दूल्हे के मौसा-मौसी, दूल्हे का भाई और ऑटो ड्राइवर मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें-Jhansi Hospital Fire: 25 बच्चों को बचाने वाले कृपाल बोले- 1 बेड पर थे 6 बच्चे

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ