केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी का एक्सीडेंट, 3 लोगों को आई मामूली चोट

शनिवार 20 जुलाई को दिन केंद्रीय राज्यमंत्री और पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद के लिए कुछ खास नहीं रहा। बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री हादसे का शिकार हो गए।

Jitin Prasad car accident: शनिवार को पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनकी गाड़ी मझोला-विज्टी रोड स्थित बहरूआ गांव में काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में जितिन प्रसाद, उनके निजी सचिव और रसोइया को चोट आई है। सांसद के सिर में मामूली चोट आई है। इसके बाद भी मंत्री अपने कार्यक्रम में शामिल होने दूसरी गाड़ी से रवाना हो गए।

बताया जा रहा है कि मझोला के पास गड्ढा आने पर एस्कॉर्ट की गाड़ियों ने अचानक ब्रेक लगाया पीछे तेजी से चली आ रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। एक गाड़ी मंत्री की थी। बता दें, जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे। इसके बाद वो मझोला इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मिलने जा रहे थे।

Latest Videos

मंत्री जितिन प्रसाद के जनसंपर्क एवं जनसुनवाई से जुड़ा एक्स पोस्ट

20 जुलाई, 2024 को पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद जनसंपर्क एवं जनसुनवाई के लिए बरखेड़ा पहुंचे हुए थे। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई। मंत्री जी अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पेड़ भी लगा रहे हैं। उनकी सभा में सैकड़ों की भीड़ भी नजर आ रही है।

 

पीलीभीत से जितिन प्रसाद की जीत

लोकसभा चुनाव 2024 में पीलीभीत से जितिन प्रसाद ने सपा के भागवत सरन गंगवार को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी। उन्हें मोदी सरकार की कैबिनेट में जगह मिली है। इससे पहले वो योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे। बता दें कि वे राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पढ़ाई भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 के लिए CM योगी ने की बैठक, जानें किन चीजों पर दिया खासा जोर?

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'