अगले साल 2025 में यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने वाला है। इसको ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की।
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले साल 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मीटिंग की। ये बैठक सर्किट हाउस में की गई, जहां कमिश्नर विजय विश्वास पंत, एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, मेला अधिकारी विजय किरण आनंद समेत महाकुंभ मेले से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें। सीएम योगी ने अधिकारियों को महाकुंभ की तैयारियों के लिए खास दिशा निर्देश दिया, जिसमें समय रहते पूरी तैयारी करने पर जोर दिया गया। बता दें कि साल 2025 का महाकुंभ हरित कुंभ और स्वच्छ कुंभ पर आधारित होगा।
महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, हर्षवर्धन बाजपेई, बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद और फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल शामिल थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को लेकर 13 अखाड़ों के संतों ने गुरुवार (19 जुलाई) को प्रशासन के साथ बैठक की थी। उन्होंने महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया था।
महाकुंभ मेले का महत्व
महाकुंभ मेले का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। इससे पहले आखिरी महाकुंभ मेला साल 2013 में हुआ था। अब इस बार ये अगले साल 2025 में होने वाला है। इसका आयोजन प्रयागराज में किया जाता है। हालांकि, महाकुंभ मेले की सबसे रोचक बात ये है कि ये 144 वर्षों में एक बार भी आता है। इस मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को होगी, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें कुल 13 अखाड़ा शामिल होगें जो इस प्रकार है- निरंजनी अखाड़ा, जूना अखाड़ा, महानिर्वाण अखाड़ा, अटल अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, अखाड़ा, वैष्णब अखाड़ा, उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा, उदासीन नया अखाड़ा, निर्मल पंचायती अखाड़ा ओर निर्मोही अखाड़ा।
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra: नेमप्लेट विवाद पर BJP का पलटवार, पूछा- क्या साम्प्रदायिक थे मनमोहन