महाकुंभ 2025 के लिए CM योगी ने की बैठक, जानें किन चीजों पर दिया खासा जोर?

अगले साल 2025 में यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने वाला है। इसको ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की।

sourav kumar | Published : Jul 20, 2024 11:37 AM IST / Updated: Jul 20 2024, 06:02 PM IST

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले साल 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मीटिंग की। ये बैठक सर्किट हाउस में की गई, जहां कमिश्नर विजय विश्वास पंत, एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, मेला अधिकारी विजय किरण आनंद समेत महाकुंभ मेले से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें। सीएम योगी ने अधिकारियों को महाकुंभ की तैयारियों के लिए खास दिशा निर्देश दिया, जिसमें समय रहते पूरी तैयारी करने पर जोर दिया गया। बता दें कि साल 2025 का महाकुंभ हरित कुंभ और स्वच्छ कुंभ पर आधारित होगा।

महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, हर्षवर्धन बाजपेई, बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद और फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल शामिल थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को लेकर 13 अखाड़ों के संतों ने गुरुवार (19 जुलाई) को प्रशासन के साथ बैठक की थी। उन्होंने महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया था।

Latest Videos

महाकुंभ मेले का महत्व

महाकुंभ मेले का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। इससे पहले आखिरी महाकुंभ मेला साल 2013 में हुआ था। अब इस बार ये अगले साल 2025 में होने वाला है। इसका आयोजन प्रयागराज में किया जाता है। हालांकि, महाकुंभ मेले की सबसे रोचक बात ये है कि ये 144 वर्षों में एक बार भी आता है। इस मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को होगी, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें कुल 13 अखाड़ा शामिल होगें जो इस प्रकार है- निरंजनी अखाड़ा, जूना अखाड़ा, महानिर्वाण अखाड़ा, अटल अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, अखाड़ा, वैष्णब अखाड़ा, उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा, उदासीन नया अखाड़ा, निर्मल पंचायती अखाड़ा ओर निर्मोही अखाड़ा।

ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra: नेमप्लेट विवाद पर BJP का पलटवार, पूछा- क्या साम्प्रदायिक थे मनमोहन

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों