मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले पर हमला, प्रचार गाड़ियों पर पथराव, तोड़फोड़

बालियान मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले थे कि गाड़ियों पर अचानक से पथराव होने लगा। कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया। खतौली क्षेत्र के मडगांव में यह हमला किया गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 30, 2024 5:39 PM IST / Updated: Mar 31 2024, 12:26 AM IST

Sanjeev Baliyan convoy attacked: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले पर शनिवार को प्रचार के दौरान पथराव किया गया। बालियान मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले थे कि गाड़ियों पर अचानक से पथराव होने लगा। कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया। खतौली क्षेत्र के मडगांव में यह हमला किया गया है।

SP City सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे खतौली के मडगांव मं पथराव की जानकारी मिली। सूचना के बाद तुरंत खतौली प्रभारी को फोर्स सहित भेजा गया। मैं खुद, सीओ खतौली के साथ अतिरिक्त फोर्स के साथ पहुंचा। उन्होंने बताया कि गांव में पता चला कि बीजेपी के प्रत्याशी द्वारा गांव में जनसभा की जा रही थी। उसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद गाड़ियों का जो काफिला बाहर खड़ा था उसको नुकसान पहुंचाया। कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। गांव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। कानून व्यवस्था की कोई कमी नहीं है। पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित से तहरीर लेकर केस दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधीर सैन्ी ने कहा कि संजीव बालियान की जनसभा चल रही थी। इसी दौरान बाहर जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। यह लोग किसी दूसरे प्रत्याशी के समर्थन में भी नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अनुमान लगाया कि 6-7 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि यह हारे हुए विपक्ष की हताशा में की गई साजिश है। सैनी ने कहा कि वह लोग कोई कार्रवाई नहीं करेंगे, जनता की अदालत में फैसला होगा।

अभी कोई एफआईआर नहीं

इस कथित हमले और पथराव को लेकर पुलिस में किसी प्रकार की कंप्लेंट नहीं हुई है। बीजेपी प्रत्याशी की ओर से अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से सोच-समझ कर ही एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

BJP 8th list: बीजेपी ने काटा सन्नी देओल का टिकट, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पटियाला से प्रत्याशी

Read more Articles on
Share this article
click me!