
Sanjeev Baliyan convoy attacked: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले पर शनिवार को प्रचार के दौरान पथराव किया गया। बालियान मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले थे कि गाड़ियों पर अचानक से पथराव होने लगा। कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया। खतौली क्षेत्र के मडगांव में यह हमला किया गया है।
SP City सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे खतौली के मडगांव मं पथराव की जानकारी मिली। सूचना के बाद तुरंत खतौली प्रभारी को फोर्स सहित भेजा गया। मैं खुद, सीओ खतौली के साथ अतिरिक्त फोर्स के साथ पहुंचा। उन्होंने बताया कि गांव में पता चला कि बीजेपी के प्रत्याशी द्वारा गांव में जनसभा की जा रही थी। उसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद गाड़ियों का जो काफिला बाहर खड़ा था उसको नुकसान पहुंचाया। कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। गांव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। कानून व्यवस्था की कोई कमी नहीं है। पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित से तहरीर लेकर केस दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधीर सैन्ी ने कहा कि संजीव बालियान की जनसभा चल रही थी। इसी दौरान बाहर जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। यह लोग किसी दूसरे प्रत्याशी के समर्थन में भी नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अनुमान लगाया कि 6-7 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि यह हारे हुए विपक्ष की हताशा में की गई साजिश है। सैनी ने कहा कि वह लोग कोई कार्रवाई नहीं करेंगे, जनता की अदालत में फैसला होगा।
अभी कोई एफआईआर नहीं
इस कथित हमले और पथराव को लेकर पुलिस में किसी प्रकार की कंप्लेंट नहीं हुई है। बीजेपी प्रत्याशी की ओर से अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से सोच-समझ कर ही एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।