
लखनऊ की सुबहें हमेशा राजनीतिक सरगर्मियों से भरी रहती हैं, लेकिन इस बार हवा में कुछ अलग आहट है। शहर के दिल में एक ऐसा निर्माण शुरू होने जा रहा है जो न सिर्फ बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे को नई दिशा देगा, बल्कि आने वाले चुनावों की रूपरेखा भी यहीं से तय होगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी अब एक ऐसे भवन का गवाह बनने जा रही है जिसे भविष्य में सत्ता और रणनीति के सबसे बड़े केंद्र के रूप में देखा जाएगा।
दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को विश्वस्तरीय बनाने के अभियान में जुटी है। इसी क्रम में लखनऊ में पार्टी का अत्याधुनिक प्रदेश मुख्यालय बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया कार्यालय न सिर्फ वास्तुशिल्प का शानदार नमूना होगा, बल्कि तकनीक, सुरक्षा और रणनीति के हिसाब से देश के सबसे आधुनिक राजनीतिक भवनों में शामिल होगा।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में निर्माण समिति की बैठक हुई। इस दौरान नए भवन का विस्तृत नक्शा प्रस्तुत किया गया। अनुमान है कि भवन निर्माण पर लगभग 200 करोड़ रुपये तक खर्च हो सकता है। बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: न चूकें मौका! आयुष्मान कार्ड बन रहा है हाथों-हाथ! बस चाहिए ये दो डॉक्यूमेंट
बीजेपी का नया प्रदेश मुख्यालय करीब 58000 वर्ग फीट जमीन पर बनेगा। इसके लिए गोमती नगर के जियामऊ क्षेत्र में जमीन पहले से खरीदी जा चुकी है, जो मुख्यमंत्री आवास और 1090 चौराहे के बीच स्थित है।
पार्टी का मौजूदा कार्यालय विधानसभा मार्ग पर यथावत रहेगा, जबकि नया भवन चुनावी और संगठनात्मक गतिविधियों का प्रमुख नर्व सेंटर बनेगा। सीएम योगी ने बैठक में स्पष्ट कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। भवन का डिज़ाइन केंद्रीय कार्यालय, दिल्ली द्वारा तैयार कराया गया है।
यह भी पढ़ें: देवरिया में 20 मिनट में टूटी शादी: आखिर दुल्हन ने ससुराल जाते ही ऐसा क्या देख लिया?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।