नोएडा में आयुष्मान भारत योजना के तहत विशेष अभियान शुरू हुआ है। 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब तक 1.83 लाख लोगों को कार्ड जारी किए जा चुके हैं और लक्ष्य 2.96 लाख कार्ड बनाने का है।

नोएडा की ठंडी सुबहों के बीच एक गर्मजोशी भरी पहल शुरू हुई है। शहर के अलग-अलग कोनों में लगे कैंपों में लोगों की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि मुफ्त और कैशलेस इलाज की उम्मीद कितनी बड़ी राहत लेकर आती है। वर्षों से महंगे इलाज की चिंता में जी रहे लोगों के लिए यह अभियान एक नई शुरुआत जैसा है, जहां सिर्फ एक कार्ड उनके लिए 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा बन सकता है।

25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में आयुष्मान भारत योजना का एक महीने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 25 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान की अवधि 25 दिसंबर तक तय की गई है। जिले के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों का पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच और आयुष्मान कार्ड निर्माण तेजी से किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक परिवार योजना का लाभ उठा सकें।

यह भी पढ़ें: गजब! ऊपर रनवे और नीचे सड़क पर दौड़ेंगी गाड़ियां, वाराणसी में गजब का प्रोजेक्ट

अब तक 1.83 लाख लोगों को मिला फायदा

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव सारस्वत ने बताया कि जिले में करीब 80 सरकारी और प्राइवेट अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं। इन सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध है।

  • जिले में अब तक 1,83,060 नागरिकों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं
  • शासन का लक्ष्य है कि 2,96,802 कार्ड बनाए जाएं
  • इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ही यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है

70 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए विशेष कैंप

योजना के तहत खासतौर पर 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए कैंप लगाए गए हैं। इन कैंपों में आधार कार्ड और राशन कार्ड दिखाकर तुरंत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिन स्थानों पर कैंप लगे हैं, उनमें शामिल हैं:

  • जिला अस्पताल, सेक्टर-30
  • सभी CHC और PHC
  • जनसेवा केंद्र (CSC)
  • पंचायत भवन
  • पैनल वाले प्राइवेट हॉस्पिटल

5 लाख रुपये तक का मिलेगा कैशलेस इलाज

डॉ. सारस्वत के अनुसार आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है। इस राशि के तहत कई महंगे उपचार शामिल हैं, जैसे:

  • बड़े ऑपरेशन
  • गंभीर बीमारियों का इलाज
  • दुर्घटनाओं का उपचार
  • ICU सुविधाएं
  • कैंसर जैसी खर्चीली बीमारियां

लाभार्थी यह सुविधा जिले के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में भी प्राप्त कर सकते हैं।

पात्र लोगों से अपील, जल्द बनवाएं अपना कार्ड

नोडल अधिकारी ने सभी पात्र परिवारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं और इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ उठाएं। अगर किसी को कार्ड बनने में समस्या आती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी अपडेट! घर और पानी का टैक्स अब एक ही बिल में, जानें क्या है नया नियम?