Ghaziabad के कपड़ा फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, बायलर फटने से तीन मजदूरों की मौत, 6 घायल

सार

Boiler Exploded In Textile Factory: गाजियाबाद के कपड़ा फैक्ट्री में आग फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं इस घटना में 6 लोग घायल हो गए।

 

Boiler Exploded In Textile Factory: गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित दतेड़ी गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू किया।

बॉयलर फटने से 3 लोगों की मौत

पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है। लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बॉयलर कैसे फटा। पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में बंपर भर्ती! जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

Latest Videos

बॉयलर फटने की आवाज सुनकर दहल गए थे लोग

बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहल उठे और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts