
मेरठ: शादी के चंद घंटों के बाद ही मैनापूठी के निवासी सन्नी की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है। सुहाग की सेज पर दुल्हन पति का दीदार भी नहीं कर पाई और उससे पहले ही वह विधवा हो गई। बारात से वापस घर आने के बाद दुल्हा अपने दोस्त के साथ बाजार से सामान लेने के लिए गया था। यहां बाइक फिसलने से सरुरपुर थाने के सामने उसकी मौत हो गई।
शादी के अगले दिन ही घर में छाया मातम
हादसा होने के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया। यहां सन्नी को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेजा। रास्ते में ही सन्नी की मौत हो गई। इसके बाद शादी के घर में खुशियां मातम में बदल गई। शादी के चंद घंटे बाद ही दुल्हन विधवा हो गई। परिजनों की ओर से बताया गया कि 26 फरवरी की रात को हापुड़ के गालंद गांव में बारात आई थी। सोमवार की सुबह विदाई हुई और दुल्हा-दुल्हन घर पहुंचे।
परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से किया इंकार
नवविवाहिता के आने के बाद घर में उत्सव का माहौल था। इसी बीच महिलाएं सोमवार की शाम को संगीत कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई थीं। इसी बीच सन्नी अपने पड़ोसी संदीप के साथ कुछ सामान लेने के लिए घर से शाम तकरीबन 4 बजे रवाना हुआ था। सामान लेकर वापस आते समय जब वह सरुरपुर थाने के पास पहुंचा तो वहां सड़क का निर्माण चल रहा था। ऊंची-नीची सड़क पर अनियंत्रित होकर उसकी बाइक पलट गई और दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही तो परिजनों ने इंकार कर दिया। बताया गया कि बाइक सवार लोगों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। इस घटना के बाद हर कोई हैरान है। वहीं हादसे में घायल एक अन्य युवक का इलाज जारी है।
उमेश पाल हत्याकांड: अखिलेश यादव के साथ मास्टरमाइंड सदाकत खान की फोटो हुई वायरल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।