मैनपुरी में शादी समारोह में रसगुल्ले के लिए जीजा का मर्डर, पीट-पीटकर मार डाला

Published : Feb 17, 2023, 12:20 PM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 06:20 PM IST
rasgulle

सार

यूपी के मैनपुरी में रसगुल्ले के लिए हुए विवाद में जीजा की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस पड़ताल में लगी हुई है।

मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी में थाना कुरावली क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया। विवाद में वृद्ध जीजा की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना बीकापुर गांव से सामने आई है। गुरुवार की रात को ही यहां पर शादी समारोह था। इस बीच विवाद में साला भी घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।

विवाद के बाद शुरू की गई लाठी से पिटाई

इस घटना में कुरावली थाना क्षेत्र के गांव नगला हरियाणा के रहने वाले रणवीर सिंह गुरुवार की शाम को बीकापुर में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में पहुंचे थे। यहां शादी समारोह की दावत में ही उनका साला राम किशोर भी गया था। दावत में खाना-खाने के दौरान एक युवक रसगुल्ले की बाल्टी लेकर जा रहा था। रणवीर ने उसे बाल्टी लेकर पास में आने को कहा। इस बात को लेकर मौके पर विवाद शुरू हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की लाठी-डंडा लेकर मारपीट होने लगी। घटना के दौरान मौके पर मौजूद आरोपी ने रणवीर को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जीजा को बचाने के लिए आया राम किशोर भी घायल हो गया।

घटना के बाद आरोपी की तलाश में लगी टीम

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पुहंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसी के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि रसगुल्ले को लेकर विवाद के बाद घटना सामने आई है। मामले में आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है और दबिश दी जा रही है। इस बीच मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके द्वारा पुलिस से न्याय की मांग की जा रही है। 

3 घंटे में ही सात फेरों का वादा तोड़कर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, पति ने नहीं मानी हार और ऐसे लाया वापस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ