बांदा में एक ही परिवार को 4 लोगों की निर्मम हत्या, शवों को देखकर चीखते हुए बाहर निकली पड़ोसी की बेटी

Published : Apr 16, 2023, 11:47 AM IST
banda murder

सार

यूपी के बांदा में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर पड़ताल की जा रही है।

बांदा: जनपद में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतकों में दंपती, पुत्र और महिला शामिल है। इस घटना के बाद से हत्यारोपी मौके से फरार है। घटना के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वारदात के बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

अलग-अलग जगहों पर पड़े पाए गए शव

यह घटना गिरवां थाना इलाके के बड़ोखर बुजुर्ग की बताई जा रही है। जहां अज्ञात लोगों के द्वारा 70 वर्षीय चुन्नू, कैलाशिया पत्नी चुन्नू, तिजानिया और प्रियांशु की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रात में सभी लोग बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। हमलावरों से जान बचाने के लिए मृतक वहां से भागे भी, लेकिन हमलावरों ने उन्हें जहां पाया वहीं मार दिया। इस घटना के बाद चारों के शव अलग-अलग जगहों पर पड़े हुए पाए गए। रविवार की सुबह जब दरवाजा खुला तो इस घटना की जानकारी हुई।

शवों को देखकर चीखते हुए बाहर निकली पड़ोसी की बेटी

मामले को लेकर पड़ोसियों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले को लेकर जांच जारी है और घटनास्थल को सील कर दिया गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि पड़ोसी की बेटी मौके पर पहुंची तो सभी के रक्तरंजित शव देखकर चीखते हुए बाहर निकली। इस बीच शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गए। घनाट की जानकारी मिलने के बाद एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास और अन्य टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है विवाद के चलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इन अनसुलझे सवालों का नहीं मिल रहा कोई जवाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप
UP SIR: 97% डिजिटाइजेशन पूरा, प्रवासी मतदाताओं के लिए जारी नए निर्देश