बांदा में एक ही परिवार को 4 लोगों की निर्मम हत्या, शवों को देखकर चीखते हुए बाहर निकली पड़ोसी की बेटी

यूपी के बांदा में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर पड़ताल की जा रही है।

बांदा: जनपद में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतकों में दंपती, पुत्र और महिला शामिल है। इस घटना के बाद से हत्यारोपी मौके से फरार है। घटना के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वारदात के बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

अलग-अलग जगहों पर पड़े पाए गए शव

Latest Videos

यह घटना गिरवां थाना इलाके के बड़ोखर बुजुर्ग की बताई जा रही है। जहां अज्ञात लोगों के द्वारा 70 वर्षीय चुन्नू, कैलाशिया पत्नी चुन्नू, तिजानिया और प्रियांशु की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रात में सभी लोग बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। हमलावरों से जान बचाने के लिए मृतक वहां से भागे भी, लेकिन हमलावरों ने उन्हें जहां पाया वहीं मार दिया। इस घटना के बाद चारों के शव अलग-अलग जगहों पर पड़े हुए पाए गए। रविवार की सुबह जब दरवाजा खुला तो इस घटना की जानकारी हुई।

शवों को देखकर चीखते हुए बाहर निकली पड़ोसी की बेटी

मामले को लेकर पड़ोसियों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले को लेकर जांच जारी है और घटनास्थल को सील कर दिया गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि पड़ोसी की बेटी मौके पर पहुंची तो सभी के रक्तरंजित शव देखकर चीखते हुए बाहर निकली। इस बीच शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गए। घनाट की जानकारी मिलने के बाद एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास और अन्य टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है विवाद के चलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इन अनसुलझे सवालों का नहीं मिल रहा कोई जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh