19 साल पहले अतीक ने कहा था होगा एनकाउंटर या अपनी बिरादरी वाले मारेंगे गोली, सड़क किनारे पड़ा मिलूंगा

Published : Apr 16, 2023, 09:33 AM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 11:15 AM IST
Atiq Ahmed

सार

माफिया अतीक अहमद ने 19 साल पहले 2004 में ही कहा था कि उसकी हत्या गोली मारकर की जाएगी। उसने कहा था कि या पुलिस मारे या अपराधी। उसकी हत्या होगी।

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। शनिवार रात तीन हमलावरों ने प्रयागराज में हॉस्पिटल के बाहर दोनों को गोली मारी। अतीक को इस बात का आभास काफी पहले हो गया था कि उसका अंत गोली से होगा। 19 साल पहले ही उसने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी।

2004 में फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान उसने एक रिपोर्टर से इस बारे में बात की थी। उसने कहा था, "एनकाउंटर होगा। या पुलिस मारी, या कोई अपनी बिरादरी (अपराधी) का सिरफिरा, सड़क के किनारे पड़े मिलब।" अतीक ने कहा था, "सबको पता होता है अंजाम क्या होना है। कब तक टाला जा सकता है। ये सब (चुनाव लड़ना) इसकी ही जद्दोजहद है।

फूलपुर सीट से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चुनाव लड़ा था। इसपर अतीक ने कहा था, "पंडित जी की तरह हम नैनी जेल में भी रहे हैं। वो किताब लिखे वहां, हमें अपनी हिस्ट्रीशीट की वजह से जाना पड़ा था।"

मायावती ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या किए जाने को लेकर बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया कि गुजरात जेल से अतीक अहमद और बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में खुलेआम गोली मारकर हत्या हुई। यह उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह है। यह घटना यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था और उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़ें- अतीक और अशरफ के हत्यारों ने कहा- बड़ा माफिया बनना चाहते हैं, कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे

मायावती ने ट्वीट किया, "देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर और अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। वैसे भी उत्तर प्रदेश में "कानून द्वारा कानून के राज’’ के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित है? सोचने की बात है।"

यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड: ओवैसी बोले- कोल्ड ब्लडेड मर्डर है यह, सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेकर कराए जांच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर