
प्रयागराज। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनकी पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे बड़ा माफिया बनना चाहते हैं। कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे।
तीनों ने कहा कि वे बड़ा माफिया बनना चाहते थे, इसलिए हत्याओं को अंजाम दिया। वे हमेशा के लिए छोटे-मोटे शूटर नहीं बने रहना चाहते थे। पुलिस अभी उनके बयानों पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रही है। तीनों के बयानों में विरोधाभास है। वे बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं।
खंगाले जा रहे आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों हमलावरों के आपराधिक इतिहास रहे हैं। लवलेश तिवारी बांदा, अरुण मौर्य हमीरपुर और सन्नी कासगंज जिले का रहने वाला है। हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम ने तीनों जिलों की पुलिस से हमलावरों के आपराधिक रिकॉर्ड की मांग की है।
अशरफ की पत्नी फातिमा दे सकती है तहरीर
अशरफ की पत्नी फातिमा FIR के लिए तहरीर दे सकती है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह आज सरेंडर कर सकती है। शाइस्ता पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। उम्मीद जताई जा रही थी कि शाइस्ता बेटे असद अहमद के अंतिम संस्कार से पहले सरेंडर कर सकती है, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया था।
मेडिकल के लिए ले जाए जाने के दौरान हुई थी हत्या
गौरतलब है कि शनिवार रात को अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। इसी दौरान तीनों हमलावरों ने उसपर हमला कर दिया था।
यह भी पढ़ें- 44 साल से अपराध की दुनिया में राज कर रहा था अतीक अहमद, दर्ज थे 100 से अधिक मामले
यह घटना प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का अंतिम संस्कार किए जाने के कुछ ही घंटे बाद हुई थी। हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रयागराज के 17 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद-अशरफ को शूटरों ने कैसे सुलाया मौत की नींद, देखें मर्डर का LIVE VIDEO
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।