44 साल से अपराध की दुनिया में राज कर रहा था अतीक अहमद, दर्ज थे 100 से अधिक मामले

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस हाई अलर्ट पर है। अतीक के खिलाफ 100 से अधिक तो अशरफ के खिलाफ 57 से अधिक केस दर्ज थे।

प्रयागराज। 44 साल से अपराध की दुनिया में राज कर रहे अतीक अहमद की शनिवार रात हत्या कर दी गई। उसके भाई अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माफिया अतीक अहमद पर 100 से अधिक केस दर्ज थे। उसके भाई अशरफ पर 57 से अधिक केस दर्ज थे। अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपी था। वह इसी साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था।

उत्तर प्रदेश के झांसी में एनकाउंटर में अतीक अहमद के बेटे असद के मारे जाने के बाद अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। दोनों को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। इसी दौरान तीन हमलावरों ने उसपर हमला कर दिया।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू

हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी जिलों के एसपी को फिल्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं। पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद मर्डर केसः योगी आदित्यनाथ ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, यूपी में हाई अलर्ट

ओवैसी ने कहा-खत्म हो गई है यूपी में कानून-व्यवस्था

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था खत्म हो गई है। ओवैसी ने ट्वीट किया, "अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन्हें हथकड़ियां लगी हुई थीं। नारे भी लगाए गए। दोनों की हत्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं।"

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद मर्डर पर सियासी एकाउंटरः अखिलेश बोले- यूपी में अपराध की पराकाष्ठा, BJP नेता ने बताया कुदरत का फैसला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़