44 साल से अपराध की दुनिया में राज कर रहा था अतीक अहमद, दर्ज थे 100 से अधिक मामले

Published : Apr 16, 2023, 06:50 AM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 11:16 AM IST
Atiq Ahmed murder

सार

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस हाई अलर्ट पर है। अतीक के खिलाफ 100 से अधिक तो अशरफ के खिलाफ 57 से अधिक केस दर्ज थे।

प्रयागराज। 44 साल से अपराध की दुनिया में राज कर रहे अतीक अहमद की शनिवार रात हत्या कर दी गई। उसके भाई अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माफिया अतीक अहमद पर 100 से अधिक केस दर्ज थे। उसके भाई अशरफ पर 57 से अधिक केस दर्ज थे। अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपी था। वह इसी साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था।

उत्तर प्रदेश के झांसी में एनकाउंटर में अतीक अहमद के बेटे असद के मारे जाने के बाद अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। दोनों को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। इसी दौरान तीन हमलावरों ने उसपर हमला कर दिया।

उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू

हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी जिलों के एसपी को फिल्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं। पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद मर्डर केसः योगी आदित्यनाथ ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, यूपी में हाई अलर्ट

ओवैसी ने कहा-खत्म हो गई है यूपी में कानून-व्यवस्था

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था खत्म हो गई है। ओवैसी ने ट्वीट किया, "अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन्हें हथकड़ियां लगी हुई थीं। नारे भी लगाए गए। दोनों की हत्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं।"

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद मर्डर पर सियासी एकाउंटरः अखिलेश बोले- यूपी में अपराध की पराकाष्ठा, BJP नेता ने बताया कुदरत का फैसला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं