यूपी के बुलंदशहर से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया। यहां महिला आईपीएस अनुकृति शर्मा की पहल के बाद बुजुर्ग नूरजहां के घर बिजली पहुंची। बुजुर्ग ने मिशन शक्ति की बैठक के दौरान अपनी समस्या बताई थी।
बुलंदशहर: जनपद में 65 साल की विधवा नूरजहां के लिए यूपी पुलिस की टीम ने जो कुछ भी किया उसकी जमकर तारीफ हो रही है। उम्र के इस पड़ाव में नूरजहां की आंखों की रोशनी कमजोर हो गई ङै और बिजली का कनेक्शन न मिलने के चलते उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। गांव में जब मिशन शक्ति की बैठक हुई तो नूरजहां ने एएसपी अनुकृति शर्मा (IPS Anukriti Sharma) के सामने अपनी समस्या रखी। बुजुर्ग महिला की समस्या सुनकर तत्काल राशि एकत्रित की गई और विधवा के घर बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया गया। इसके बाद बकरीद से पहले ही नूरजहां के घर रोशनी के रूप में खुशी पहुंच गई। एएसपी की मौजूदगी में नूरजहां के घर पर बिजली सप्लाई चालू कराने के साथ ही एलईडी लाइट और पंखा भी लगाया गया। इस दौरान बुजुर्ग महिला की आंखें भर आईं और उसने सभी का मुंह मीठा करवाया।