शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पर लखनऊ में दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Mar 02, 2023, 09:39 AM IST
gauri khan

सार

अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान समेत 3 के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। यह केस फ्लैट के नाम पर रकम हड़पने को लेकर दर्ज करवाया गया है। मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

लखनऊ: अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान समेत 3 के खिलाफ धोखाधड़ी के केस में दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने गौरी के अलावा तुलसियानी ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी और निदेशक महेश तुलसियानी के खिलाफ यह केस दर्ज करवाया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने किरीट जसवंत शाह से 85.46 लाख रुपए हड़पे थे। पीड़ित पक्ष के अनुसार 2015 में गौरी खान मेसर्स तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थी।

खाते में भेजी गई थी फ्लैट की रकम

बताया गया गौरी कंपनी का प्रचार कर रही थी। गौरी के द्वारा ही कंपनी की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट बनवाए जाने की जानकारी लोगों को दी गई थी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने गौरी की बातों पर भरोसा करके साल 2015 में कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक और निदेशक से लखनऊ जाकर मुलाकात की। आरोप लगाया गया कि दोनों ने 86 लाख रुपए में फ्लैट देने का आश्वासन दिया था। इसके साथ ही एक साल बाद फ्लैट पर कब्जा दिलाने की बात भी कही गई थी। इसी के झांसे में आकर पीड़ित पक्ष ने 85.46 लाख रुपए आरोपितों के खाते में ट्रांसफर भी कर दिए। आरोपितों की ओर से कहा गया था कि यदि छह माह में कब्जा नहीं दिलाया जाता है तो रकम ब्याज सहित वापस होगी। हालांकि रकम लेने के बाद न ही कब्जा दिलाया गया न ही पैसे वापस किए गए।

पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी

आरोपियों ने पीड़ित पक्ष की ओर से बुक करवाए गए फ्लैट का एग्रीमेंट भी किसी दूसरे के नाम पर कर दिया। इसके बाद पैसे मांगने पर आरोपित टालमटोल करने लगे। इसी से परेशान होकर एफआइआर दर्ज करवाई गई और कार्रवाई की मांग की गई। वहीं इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर पड़ताल में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

'अतीक की भी गाड़ी पलट जाए तो आश्चर्य नहीं' उमेश पाल हत्याकांड के बाद बीजेपी विधायक बोले- जब विकास दुबे नहीं बचा तो…

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ