अमेठी में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान और उनके चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से घात लगाकर बैठे थे। शादी समारोह से लौटने के दौरान उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई।
अमेठी: यूपी के अमेठी में हुए डबल मर्डर मामले में परिजनों ने शवों के अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी, तब तक वह शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। बता दें कि परिजनों ने 4 शस्त्र लाइसेंस, 5 करोड़ की आर्थिक सहायता, परिवार की सरकारी सुरक्षा और कातिलों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा मृतक के परिजन डीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं मौके पर सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत सीओ एसडीएम पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।
9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बता दें कि सोमवार देर रात अमीन सुरेश यादव और भतीजा पूर्व प्रधान बृजेश यादव शादी समारोह से अपने घर वापस जा रहे थे। तभी उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई थी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। मृतक सुरेश यादव और पूर्व प्रधान बृजेश यादव के परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए 7 नामजद औऱ 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शवों को गांव लाया गया।
पुलिस ने 2 आरोपियों का किया गिरफ्तार
वहीं डबल मर्डर की सूचना मिलने के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। बुधवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। बता दें कि बोलेरो में एक अन्य व्यक्ति और मौजूद था। वह इस दौरान बच गया। लेकिन वह डर के कारण पुलिस को कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। उसका कहना है कि वह लोग उसे भी मार देंगे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की 2 टीमें अमेठी समेत सुल्तानपुर में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
यूपी विधानसभा में सपा पर फिर गरजे सीएम योगी, कहा- हमने ओडीओपी और आपने दिया वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया