अमेठी में डबल मर्डर: अंतिम संस्कार से इंकार, 5 करोड़ रुपए और 4 लाइसेंसी हथियार की मांग पर अड़े परिजन

अमेठी में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान और उनके चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से घात लगाकर बैठे थे। शादी समारोह से लौटने के दौरान उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई।

अमेठी: यूपी के अमेठी में हुए डबल मर्डर मामले में परिजनों ने शवों के अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी, तब तक वह शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। बता दें कि परिजनों ने 4 शस्त्र लाइसेंस, 5 करोड़ की आर्थिक सहायता, परिवार की सरकारी सुरक्षा और कातिलों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा मृतक के परिजन डीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं मौके पर सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत सीओ एसडीएम पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।

9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Latest Videos

बता दें कि सोमवार देर रात अमीन सुरेश यादव और भतीजा पूर्व प्रधान बृजेश यादव शादी समारोह से अपने घर वापस जा रहे थे। तभी उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई थी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। मृतक सुरेश यादव और पूर्व प्रधान बृजेश यादव के परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए 7 नामजद औऱ 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शवों को गांव लाया गया।

पुलिस ने 2 आरोपियों का किया गिरफ्तार

वहीं डबल मर्डर की सूचना मिलने के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। बुधवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। बता दें कि बोलेरो में एक अन्य व्यक्ति और मौजूद था। वह इस दौरान बच गया। लेकिन वह डर के कारण पुलिस को कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। उसका कहना है कि वह लोग उसे भी मार देंगे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की 2 टीमें अमेठी समेत सुल्तानपुर में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

यूपी विधानसभा में सपा पर फिर गरजे सीएम योगी, कहा- हमने ओडीओपी और आपने दिया वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी