यूपी विधानसभा में सपा पर फिर गरजे सीएम योगी, कहा- हमने ओडीओपी और आपने दिया वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया

यूपी के सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष द्वारा बजट पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया। इस दौरान अखिलेश यादव सदन में मौजूद नहीं थे। सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार समस्याओं से पीछा छुड़ाकर भाग लेती थीं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम य़ोगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा सत्र के 9वें दिन विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने वित्तवर्ष 2023-24 के पेश किए गए बजट को पिछले छह साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में हुए विकास को दर्शाने वाला बताया। सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले यूपी को बीमारू राज्य बना दिया गया था। लेकिन हमारी सरकार अगले 5 साल में इसे देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगी। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया है।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Latest Videos

विधानसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नामौजूदगी पर सीएम ने कहा कि हर समस्या के दो रास्ते होते हैं। पहले समस्या का निदान करो और दूसरा समस्या देखते ही भाग लो। सीएम योगी ने कहा कि जैसे अभी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली है। वैसे ही उन्होंने अपनी सरकार में समस्याओं से पीछा छुड़ाकर भाग लेती थी। सीएम ने कहा कि हमने न डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया है। वहीं सपा ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया है। सीएम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश का योगदान 8 प्रतिशत है। इस योगदान को 16 से 20 प्रतिशत तक ले जाया जाएगा।

विपक्ष ने उठाए ये मुद्दे

बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने बजट में सरकार पर छात्रों, नौजवानों एवं किसानों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया। वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि इससे अच्छा और बेहतर बजट अभी तक नहीं बना है। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोंकझोंक देखने को भी मिली। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएचयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रों को जानबूझकर फेल किया जा रहा है। कई संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनपर जानलेवा हमला करने और हत्या की धमकी देने वालों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया। वहीं बीजेपी के विद्यासागर सोनकर ने कहा कि बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है।

बरेली में घर के बाहर खेल रही मासूम को कुत्तों ने नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट, शरीर पर मिले 150 जख्म

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi