घर के बाहर CCTV कैमरे और पुलिस पिकेट भी तैनात, जमानत के बाद भी खुशी दुबे पर कानपुर पुलिस का सख्त पहरा

Published : Jan 24, 2023, 10:40 AM IST
Khushi Dubey

सार

जमानत पर जेल से बाहर आई खुशी दुबे की निगरानी में पुलिस कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। खुशी दुबे के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसी के साथ पुलिस पिकेट भी तैनात की गई है।

कानपुर: बिकरू कांड में जमानत पर बाहर आई खुशी दुबे की सुरक्षा के लिए पुलिस ने घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इसी के साथ घर के बाहर पुलिस की पिकेट और मोबाइल बाइक भी तैनात की गई है। घर के आसपास लगाए गए इन कैमरों को लेकर खुशी के परिजनों के द्वारा आपत्ति भी जताई गई है। हालांकि पुलिस का इन कैमरों को लेकर कुछ और ही कहना है।

खुशी दुबे की सभी गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

तकरीबन ढाई साल बाद खुशी दुबे जेल से छूटकर जब घर पहुंची तो पनकी पुलिस ने घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। ज्ञात को कि बिकरू कांड के ज्यादातर आरोपी मारे जा चुके हैं या तो जेल में हैं। खुशी की जमानत के बाद सवाल उठता है कि आखिर पुलिस उसकी इतनी निगरानी क्यों कर रही है। खुशी की मां गायत्री ने भी बताया कि इलाके में पुलिस का सख्त पहरा रहता है। वहीं पुलिस सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि खुशी की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

 

 

पुलिस अधिकारियों ने कहा- खुशी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

इस मामले को लेकर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने मीडिया को बताया कि खुशी दुबे का मामला हाईप्रोफाइल है। मौजूदा समय में वह जमानत पर बाहर हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। लिहाजा सुरक्षा को लेकर ही घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। वहीं इस मामले को लेकर खुशी कहती है कि इस तरह से कैमरे लगवाना उनकी निजता का उल्लंघन है। उनके घर आने-जाने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। आखिर जमानत से बाहर आने के बाद इतनी निगरानी करने का क्या मतलब है। आपको बता दें कि खुशी की जमानत पर रिहा होने के आदेश के बाद भी पुलिस ने उनके वापस आने को लेकर कई दिनों तक पेंच फंसाए रखा था। इसके चलते कई दिनों बाद वह जेल से बाहर आ सकी थी।

सहारनपुर: महिला की हत्या कर शव के किए 2 टुकड़े, फिर पहचान छिपाने के लिए कातिलों ने किया ऐसा काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ