
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बता दें कि विजयनगर के सेक्टर-9 में रविवार रात राजमिस्त्री ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी बेरहमी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राजमिस्त्री किशन की पत्नी सीमा बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने सीमा के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बता दें कि मूलरूप से फर्रूखाबाद निवासी किशन पिछले 3 साल से पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहा है। दंपति के 3 बच्चे हैं। किशन टाइल्स लगाने का काम करता है और उसकी पत्नी सीमा नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि कंपनी में काम करने के दौरान सीमा के अपने सहकर्मी एक युवक के साथ प्रेम संबंध हो गए थे। जिसकी जानकारी किशन को हो गई थी। वहीं पत्नी का विरोध करने पर वह प्रेमी के साथ रहने की बात कहती थी। आरोपी किशन ने बताया कि एक दिन उसने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथो पकड़ लिया था।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस
इस दौरान उसके प्रेमी ने सीमा के गले में हाथ डाला हुआ था। यह देख उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वहीं घर जाने के बाद उसने सीमा को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने हथौड़े से पत्नी पर हमला कर दिया। बता दें कि पुलिस ने सीमा को इलाज के लिए एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीमा के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।
सहारनपुर: महिला की हत्या कर शव के किए 2 टुकड़े, फिर पहचान छिपाने के लिए कातिलों ने किया ऐसा काम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।