कानपुर: रिहाई के बाद खुशी दुबे ने थाने पहुंचकर लगाई पहली हाजिरी, कहा- किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा

Published : Jan 23, 2023, 05:43 PM IST
KANPUR

सार

बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की जमानत के बाद पुलिस ने उनके घर के पास सीसीटीवी कैमरे लगाकर हर गतिविधी पर नजर रखनी शुरूकर दी है। बता दें कि सोमवार को खुशी दुबे अपनी मां के साथ चौबेपुर थाने हाजिरी लगाने पहुंची थी।

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले के बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की जमानत के बाद अपने घर वापस आ गई हैं। जिसके बाद सोमवार को खुशी ने न्यायालय के आदेश पर अपनी मां के साथ चौबेपुर थाने पहुंचकर हाजिरी लगाई। बपता दें कि 30 माह की जेल के बाद शनिवार को खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत मिली है। वहीं न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें नियमित तौर पर चौबेपुर थाने आकर हाजिरी लगानी होगी। सोमवार को थाने में हाजिरी लगाने पहुंची खुशी ने कहा कि जिन्होंने उनकी मदद की है। उनका बहुत-बहुत आभार।

नियमों का करती रहेंगी पालन- खुशी दुबे

खुशी ने लंबी सजा के जवाब में कहा कि अभी वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहती हैं। खुशी ने कहा कि वह निर्दोष थीं और उन्हें न्यायालय पर पूरा यकीन था। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी न्याय मिलेगा। वहीं हर सप्ताह हाजिरी के सवाल पर खुशी ने कहा कि एक लड़की के लिए यह प्रक्रिया काफी कठिन है। खुशी ने कहा कि मेरा घर काफी दूर है। इसलिए उन्हें हर सप्ताह थाने आने में मुश्किल होगी। लेकिन नियमों के पालन के लिए वह इस प्रक्रिया का पालन करती रहेंगी। बता दें कि इससे पहले खुशी ने अपने परिवार के साथ पनकी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ किया।

पुलिस ने घर के पास लगाए CCTV कैमरे

इस दौरान खुशी ने कहा कि वह ऐसी अभागी हैं जो केवल कुछ दिनों के लिए सुहागिन रहीं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अपराधी बना दिया। उन्होंने कहा कि जो मेरे साथ हुआ वह दुश्मन के साथ भी न हो। वहीं खुशी के जमानत के बाद पुलिस ने उसपर नजर रखनी शुरू कर दी है। पुलिस ने पनकी स्थित उसके घर के पास 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिससे कि खुशी की गतिविधी पर नजर रखी जा सके। जुलाई 2020 में थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसकी गैंग के लोगों ने 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस केस से जुड़े 50 से अधिक लोगों को जेल भेजा था। वहीं पुलिस ने आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी को भी जेल भेजा था।

ललितपुर: बेटी की शादी से वापस आ रहे घरातियों से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 1 की मौत और 20 लोग घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ