ललितपुर: बेटी की शादी से वापस आ रहे घरातियों से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 1 की मौत और 20 लोग घायल

मध्यप्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी के पास भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 1 की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि ललितपुर निवासी अपनी बेटी की शादी के लिए जयपुर गए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हो गया।

ललितपुर: यूपी के ललितपुर जिले के सिविल लाइन निवासी अक्षय दिवाकर अपनी बेटी की शादी के लिए परिवार वालों और रिश्तेदारों के साथ जयपुर गए थे। वहीं सोमवार को ललितपुर वापसी के दौरान भीषण हादसा हो गया। बता दें कि मध्य प्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी के निकट बस व डंपर में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई। बस में सवार 20 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए चंदेरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद ललितपुर लाया गया।

डंपर चालक की मौके पर मौत

Latest Videos

बता दें कि 22 जनवरी को जयपुर में सिविल लाइन निवासी गल्ला व्यापारी अक्षय जैन दिवाकर की बेटी की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए करीब 40 से अधिक लोग जयपुर गए हुए थे। वहीं शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी लोग बस से वापस लौट रहे थे। वहीं सोमवार सुबह 8 बजे जब बस मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के कस्बा चंदेरी के ठगारी हलनपुर के पास पहुंची। तभी बस और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ललितपुर ग्राम करमोहरा निवासी डंपर चालक उदयभान यादव पुत्र भगवानदास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 लोगों को इलाज के लिए ललितपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों के इलाज कराने के बाद उन्हें झांसी अशोक नगर व ललितपुर रेफर कराया है। ललितपुर जिला चिकित्सालय अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कुछ लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है। इस हादसे में सुमन जैन, सविता जैन, अक्षय दिवाकर, सेकी पुत्र संजय जैन, सोनू, सुमन, नीता, शिखर, आमिर, कमला, वीरेंद्र, बस चालक नईम पुत्र वहीद खान इस हादसे में घायल हुए हैं।

सहारनपुर: मुठभेड़ में हुई थी जीशान हैदर की मौत, 3 एसआई समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट