ललितपुर: बेटी की शादी से वापस आ रहे घरातियों से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 1 की मौत और 20 लोग घायल

Published : Jan 23, 2023, 05:16 PM IST
lalitpur

सार

मध्यप्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी के पास भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 1 की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि ललितपुर निवासी अपनी बेटी की शादी के लिए जयपुर गए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हो गया।

ललितपुर: यूपी के ललितपुर जिले के सिविल लाइन निवासी अक्षय दिवाकर अपनी बेटी की शादी के लिए परिवार वालों और रिश्तेदारों के साथ जयपुर गए थे। वहीं सोमवार को ललितपुर वापसी के दौरान भीषण हादसा हो गया। बता दें कि मध्य प्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी के निकट बस व डंपर में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई। बस में सवार 20 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए चंदेरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद ललितपुर लाया गया।

डंपर चालक की मौके पर मौत

बता दें कि 22 जनवरी को जयपुर में सिविल लाइन निवासी गल्ला व्यापारी अक्षय जैन दिवाकर की बेटी की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए करीब 40 से अधिक लोग जयपुर गए हुए थे। वहीं शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी लोग बस से वापस लौट रहे थे। वहीं सोमवार सुबह 8 बजे जब बस मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के कस्बा चंदेरी के ठगारी हलनपुर के पास पहुंची। तभी बस और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ललितपुर ग्राम करमोहरा निवासी डंपर चालक उदयभान यादव पुत्र भगवानदास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 लोगों को इलाज के लिए ललितपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों के इलाज कराने के बाद उन्हें झांसी अशोक नगर व ललितपुर रेफर कराया है। ललितपुर जिला चिकित्सालय अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कुछ लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है। इस हादसे में सुमन जैन, सविता जैन, अक्षय दिवाकर, सेकी पुत्र संजय जैन, सोनू, सुमन, नीता, शिखर, आमिर, कमला, वीरेंद्र, बस चालक नईम पुत्र वहीद खान इस हादसे में घायल हुए हैं।

सहारनपुर: मुठभेड़ में हुई थी जीशान हैदर की मौत, 3 एसआई समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ