बहराइच में असलहे के दम पर व्यापारी से लूटे गए 12 लाख रुपए, घटना के बाद व्यापारियों में नाराजगी

यूपी के बहराइच में बदमाशों ने 12 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बड़े आराम से मौके से फरार भी हो गए। मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस जांच में लगी हुई है।

बहराइच: पयागपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर व्यापारी से 12 लाख रुपए लूट लिए। थाने से महज डेढ़ किमी की दूरी पर इस वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है। मौके पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानजय सिंह भी पहुंचे और उनके द्वारा मतहतों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस घटना के बाद से व्यापारियों में भी नाराजगी देखी जा रही है। उन्होंने पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

तमंचा दिखाकर छीने गए पैसे

Latest Videos

आपको बता दें कि पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार का निवासी गौरव उर्फ गोलू अपने भाई दीपक के साथ में किराए और थोक गल्ले का व्यवसाय करता है। वह पयागपुर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में पैसा जमा करने जा रहा था। इसी बीच घात लगाए खड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रेलवे स्टेशन के पास में घेर लिया। यहां तमंचा दिखाकर उसके पैसे छीन लिए गए। व्यापारी जब तक कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश असलहा लहराते हुए बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

घटना के जल्द खुलासे का दिया गया आश्वासन

मामले की जानकारी मिलते ही पयागपुर थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा पड़ताल शुरू की गई। व्यापारी के साथ सामने आई इस घटना को लेकर अन्य व्यापारियों में भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है। मामले को लेकर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। घटना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

सहारनपुर: मुठभेड़ में हुई थी जीशान हैदर की मौत, 3 एसआई समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट