बहराइच में असलहे के दम पर व्यापारी से लूटे गए 12 लाख रुपए, घटना के बाद व्यापारियों में नाराजगी

Published : Jan 23, 2023, 05:38 PM IST
Bahraich Loot

सार

यूपी के बहराइच में बदमाशों ने 12 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बड़े आराम से मौके से फरार भी हो गए। मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस जांच में लगी हुई है।

बहराइच: पयागपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर व्यापारी से 12 लाख रुपए लूट लिए। थाने से महज डेढ़ किमी की दूरी पर इस वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है। मौके पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानजय सिंह भी पहुंचे और उनके द्वारा मतहतों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस घटना के बाद से व्यापारियों में भी नाराजगी देखी जा रही है। उन्होंने पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

तमंचा दिखाकर छीने गए पैसे

आपको बता दें कि पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार का निवासी गौरव उर्फ गोलू अपने भाई दीपक के साथ में किराए और थोक गल्ले का व्यवसाय करता है। वह पयागपुर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में पैसा जमा करने जा रहा था। इसी बीच घात लगाए खड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रेलवे स्टेशन के पास में घेर लिया। यहां तमंचा दिखाकर उसके पैसे छीन लिए गए। व्यापारी जब तक कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश असलहा लहराते हुए बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

घटना के जल्द खुलासे का दिया गया आश्वासन

मामले की जानकारी मिलते ही पयागपुर थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा पड़ताल शुरू की गई। व्यापारी के साथ सामने आई इस घटना को लेकर अन्य व्यापारियों में भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है। मामले को लेकर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। घटना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

सहारनपुर: मुठभेड़ में हुई थी जीशान हैदर की मौत, 3 एसआई समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ