यूपी के सहारनपुर में महिला की हत्या कर शव के दो टुकड़ों को बिटौड़ों में रखकर जलाया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि महिला से रेप कर आरोपियों ने हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया है।
सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले के तितरो में महिला की हत्या के बाद उसके शव दो टुकड़े कर जला दिए गए। बता दें कि आरोपियों ने ग्राम खडलाना में श्मशान घाट के पास बिटौड़ों में रखकर शव के टुकड़ों को जलाया है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव के अवशेषों के नमूने लिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले के खुलासे के लिए 3 टीमं बनाई गई हैं। सोमवार की सुबह तीतरो थाना क्षेत्र के खडलाना की ओर से गुजरे स्थानीय लोगों ने देखा कि जगबीरा सैनी व रोहिताश के उपलों के बिटौड़ों में आग लगी है।
अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त
जिसके बाद कुछ लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की तो वहां पर एक शव को जलते देखा। जिसके बाद ग्राम प्रधान चंद्रपाल शर्मा व पूर्व प्रधान सतीश शर्मा ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शुरूआती जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद के शव के दो टुकड़े किए गए हैं। फिर दो बोरों में लाकर अलग-अलग बिटौड़ों में उन्हें जलाया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
मामले के खुलासे के लिए गठित की टीम
साथ ही आसपास के थानों में गुमशुदगी के आधार पर भी मामले की जांच की जा रही है। वहीं SSP ने मामले की खुलासे के लिए 3 टीमें गठित की हैं। मौके से बालों में लगाने की क्लिप, दो अंगूठी के अलावा मृतक के दांत भी मिले हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर शव महिला का लग रहा है। मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा स्वॉट डॉग और सर्विलांस टीम को भी बुलाया गया है। बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी आसपास के गांव के निवासी हैं। क्योंकि आरोपियों को इस बात की जानकारी थी कि श्मशान घाट के आसपास क्षेत्र में रात में लोगों की आवाजाही कम रहती है।
पुलिस ने जताई ऐसी आशंका
बता दें कि पुलिस घटनास्थल के आसपास 24 घंटे में सक्रिय रहे फोन नंबर खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि संक्रिय नंबरों में आरोपियों के नंबर भी हो सकते हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि यदि शव महिला का है तो आशंका है कि आरोपियों ने रेप के बाद उसकी हत्याकर शव को जलाया हो। एसएसपी ने कहा कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
कानपुर: रिहाई के बाद खुशी दुबे ने थाने पहुंचकर लगाई पहली हाजिरी, कहा- किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा