सार
बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की जमानत के बाद पुलिस ने उनके घर के पास सीसीटीवी कैमरे लगाकर हर गतिविधी पर नजर रखनी शुरूकर दी है। बता दें कि सोमवार को खुशी दुबे अपनी मां के साथ चौबेपुर थाने हाजिरी लगाने पहुंची थी।
कानपुर: यूपी के कानपुर जिले के बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की जमानत के बाद अपने घर वापस आ गई हैं। जिसके बाद सोमवार को खुशी ने न्यायालय के आदेश पर अपनी मां के साथ चौबेपुर थाने पहुंचकर हाजिरी लगाई। बपता दें कि 30 माह की जेल के बाद शनिवार को खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत मिली है। वहीं न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें नियमित तौर पर चौबेपुर थाने आकर हाजिरी लगानी होगी। सोमवार को थाने में हाजिरी लगाने पहुंची खुशी ने कहा कि जिन्होंने उनकी मदद की है। उनका बहुत-बहुत आभार।
नियमों का करती रहेंगी पालन- खुशी दुबे
खुशी ने लंबी सजा के जवाब में कहा कि अभी वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहती हैं। खुशी ने कहा कि वह निर्दोष थीं और उन्हें न्यायालय पर पूरा यकीन था। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी न्याय मिलेगा। वहीं हर सप्ताह हाजिरी के सवाल पर खुशी ने कहा कि एक लड़की के लिए यह प्रक्रिया काफी कठिन है। खुशी ने कहा कि मेरा घर काफी दूर है। इसलिए उन्हें हर सप्ताह थाने आने में मुश्किल होगी। लेकिन नियमों के पालन के लिए वह इस प्रक्रिया का पालन करती रहेंगी। बता दें कि इससे पहले खुशी ने अपने परिवार के साथ पनकी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ किया।
पुलिस ने घर के पास लगाए CCTV कैमरे
इस दौरान खुशी ने कहा कि वह ऐसी अभागी हैं जो केवल कुछ दिनों के लिए सुहागिन रहीं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अपराधी बना दिया। उन्होंने कहा कि जो मेरे साथ हुआ वह दुश्मन के साथ भी न हो। वहीं खुशी के जमानत के बाद पुलिस ने उसपर नजर रखनी शुरू कर दी है। पुलिस ने पनकी स्थित उसके घर के पास 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिससे कि खुशी की गतिविधी पर नजर रखी जा सके। जुलाई 2020 में थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसकी गैंग के लोगों ने 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस केस से जुड़े 50 से अधिक लोगों को जेल भेजा था। वहीं पुलिस ने आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी को भी जेल भेजा था।