यूपी के बिजनौर में सीडीओ पर कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद पंचायत सचिवों के द्वारा जमकर हंगामा भी किया गया। मामले में दोषी अधिकारी पर एक्शन की मांग हो रही है।
बिजनौर: मुख्य विकास अधिकारी पर कर्मचारी के द्वारा शोषण का आरोप लगाया गया है। आरोपी है कि सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारी को थप्पड़ मारा और उससे उठक बैठक भी लगवाई। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत सचिवों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। रिपोर्टस के अनुसार सीडीओ पूर्ण बोरा निरीक्षण के लिए नजीबाबाद क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां लाइब्रेरी के निरीक्षण में उन्होंने कर्मचारी से बदसलूकी की और उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उठक-बैठक भी लगवाई गई। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।