Chhangur Jamaluddin ED Case: छांगुर बाबा के अरबों के खेल का पर्दाफाश! दुबई-तुर्की तक फैला जाल

Published : Aug 18, 2025, 01:47 PM IST
chhangur baba aide rajesh upadhyay arrested land deal ats investigation

सार

Chhangur Baba New Update: ईडी की जांच में अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। तुर्की की कंपनी से फंडिंग, शेल कंपनियों और करोड़ों के लेन-देन के सबूत मिले। अब कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की भूमिका पर सवाल उठे हैं।

Chhangur Baba Case: देशभर में अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग की गुत्थी को सुलझाने में जांच एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में सामने आया है कि छांगुर उर्फ जमालुद्दीन को तुर्की की एक शेल कंपनी से लगातार फंडिंग मिल रही थी। इन पैसों का इस्तेमाल सीमावर्ती इलाकों में इस्लामिक गतिविधियों को फैलाने और अवैध धर्मांतरण के लिए किया जा रहा था।

बढ़ी छांगुर की मुश्किलें: कंपनियों का जाल और विदेशी बैंक खाते

ईडी की जांच में यह साफ हुआ है कि तुर्की स्थित इस कंपनी से छांगुर के करीबी नवीन रोहरा को सीधे फंडिंग मिल रही थी। दो साल के भीतर उसके विदेशी खातों में करीब 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। चौंकाने वाली बात यह है कि 2019-20 से पहले नवीन की सालाना आय महज 5 से 6 लाख रुपये थी, लेकिन अचानक उसके खातों में करोड़ों रुपये आने लगे।

जांच एजेंसियों को पता चला है कि नवीन रोहरा ने यूएई में पांच कंपनियां खोली थीं और उनके जरिए कई बैंक खाते भी बनाए। इनमें से एक खाता शारजाह स्थित स्विस बैंक का था, जहां करोड़ों रुपये भेजे गए। जांच से यह भी सामने आया कि इन पैसों का इस्तेमाल नेपाल बॉर्डर पर धर्मांतरण और कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ावा देने में किया गया।

यह भी पढ़ें : UK में पढ़ाई करने का सपना अब होगा पूरा, योगी सरकार उठाएगी आधा खर्चा, जानिए कैसे?

तीन हजार से ज्यादा लोग जुड़े गिरोह से

ईडी सूत्रों का कहना है कि छांगुर का गिरोह सिर्फ धर्मांतरण तक ही सीमित नहीं था, बल्कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी सक्रिय था। देशभर में फैले इस नेटवर्क से तीन हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे। इतना ही नहीं, छांगुर ने दुबई, सऊदी अरब और तुर्की जैसे देशों में भी अपनी गहरी पकड़ बना ली थी। एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के नामों का पता लगाने में जुटी हैं। आने वाले दिनों में यह खुलासा हो सकता है कि किन विदेशी संगठनों ने भारत में अवैध धर्मांतरण के लिए फंडिंग की।

यह भी पढ़ें: देव सूर्य मंदिर पहुंचे राहुल-तेजस्वी, पूजा के पीछे छिपा है क्या सियासी संकेत?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राम जन्मभूमि आंदोलन के स्तंभ राम विलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
न्यूड शव और गायब सिर, हाईवे पर मिली लाश ने खोल दी बिलाल की खौफनाक कहानी