नो कर्फ्यू नो दंगा, सब ओर चंगा से लेकर यूपी नहीं किसी की बपौती तक, चर्चाओं में रहा सीएम योगी आदित्यनाथ का भाषण, देखें Video

यूपी के सहारनपुर में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि यूपी में अब कर्फ्यू और दंगा नहीं है। अब यूपी में सब कुछ चंगा है। माफिया और अपराधी यूपी में अतीत हो गए हैं।

यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी ने सहारनपुर में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब यूपी में कर्फ्यू और दंगा नहीं है। यूपी में अब सबकुछ चंगा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया और अपराधी अब अतीत हो गए हैं। सीएम योगी ने सहारनपुर के महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में इस जनसभा को संबोधित किया। इस बीच वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद इंतजाम देखे गए। जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट नजर आई। इस कार्यक्रम को लेकर संगठन की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई। 

10:51'ताबूत में अंतिम कील...' पहलगाम की घटना पर CM योगी की दहाड़, शुभम के परिवार से की मुलाकात05:16ताजमहल की सुंदरता देख उसे निहारते ही रहे JD Vance, पत्नी और बच्चों ने भी किया दीदार03:44Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा03:55Lucknow के Lokbandhu Hospital में कैसे लगी भीषण आग…, कैसे बची मरीजों की जान?04:34“वे डरे हुए…” UP CM Yogi ने Murshidabad Violence पर दी प्रतिक्रिया, Mamata Banerjee पर साधा निशाना03:51'बयानवीरों को न मिले सरकारी सुरक्षा' रामजी लाल पर भड़के Brijbhushan Sharan Singh, की बड़ी मांग03:01वक्फ कानून के खिलाफ क्यों हो रही है हिंसा? CM Yogi ने खोल दी सपा-कांग्रेस की पूरी पोल03:17Hanuman Jayanti: हनुमान गढ़ी में उमड़ा लोगों का सैलाब, दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन06:13'परिवार का साथ, परिवार का...' वाराणसी में गरजे PM Modi, कांग्रेस-सपा को जमकर सुनाया03:35Varanasi को PM Modi ने दी करोड़ों की सौगात, आयुष्मान वय वंदना कार्ड का भी किया वितरण