बहराइच में CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान, महाराजा सुहेलदेव को मिलेगा सम्मान!

Published : Jun 11, 2025, 11:09 AM IST
CM yogi adityanath

सार

सीएम योगी ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव को सम्मान देने की घोषणा की और विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को बधाई दी और अगले वर्ष से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2021 में पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि हम लोग 25 वर्ष पहले विजयोत्सव मनाने भी यहां आए थे, तब प्रशासन ने रुकावटें डाली थीं, लेकिन आज डबल इंजन सरकार को कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। सीएम ने कहा कि लगभग साढ़े 1200 करोड़ से कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन विकास, बुनियादी सुविधाओं, अनेक ब्रिज, स्वास्थ्य केंद्रों, जल जीवन मिशन, बाढ़ बचाओ समेत अनेक योजनाओं का लाभ बहराइचवासियों को मिल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों को बधाई दी।

सीएम ने एक-एक नाम लेकर जताया आभार मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ ने एक-एक नागरिकों/ कार्यकर्ताओं का नाम लेकर हौसला बढ़ाया। बोले कि इन लोगों ने दशकों से मांग रखी थी कि बहराइच में गाजी की नहीं, महाराजा सुहेलदेव की पूजा- सम्मान होना चाहिए। सीएम ने कन्हैया लाल रूपाणी, मुकुट बिहारी वर्मा, अक्षयवर लाल गोंड़, सुरेश्वर सिंह, अनुपमा जायसवाल, पद्मसेन चौधरी, श्याम करन टेकरीवाल, कृष्ण मोहन गोयल, दिलीप गुप्ता का नाम लेकर इनका अभिवादन किया तो स्व. हनुमान प्रसाद शर्मा, स्व. संतराम सिंह का नाम लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सीएम ने जताई उम्मीद-अगली बार से तीन दिन का हो कार्यक्रम सीएम ने कहा कि अगले वर्ष से तीन दिवसीय यह कार्यक्रम होना चाहिए। शोध कार्यक्रम, महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास की पत्रिका को घर-घर तक पहुंचाने, छात्रों को स्कॉलरशिप देने, अच्छी लाइब्रेरी के निर्माण पर जोर दिया। बोले कि इससे आने वाले समय में महाराजा सुहेलदेव जैसे राष्ट्रनायकों के नाम को कोई इतिहास के पन्नों से गायब न कर सके।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर