
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश सरकार ने अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई तेज कर दी है।
1 से 31 अगस्त 2025 के बीच प्रदेश में 10,503 अभियोग दर्ज किए गए, लगभग 2.69 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गई। 1,995 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 351 लोगों को जेल भेजा गया। अवैध शराब की तस्करी में इस्तेमाल हुए 23 वाहन जब्त किए गए।
आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस सख्ती और निगरानी का असर अब राजस्व पर भी दिख रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की कड़ी कार्रवाई और निरंतर निगरानी के कारण अवैध शराब माफिया पर शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति ही इस सफलता की मुख्य वजह है। विभागीय स्तर पर चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियानों ने इस मिशन को और गति दी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।