लखनऊ तैयार! 61 साल बाद लौट रहा नेशनल जंबूरी, CM योगी ने कहा-टॉप क्लास हो व्यवस्था

Published : Nov 21, 2025, 11:00 AM IST
CM Yogi Inspection Jamboree Preparations

सार

CM Yogi Inspection Jamboree Preparations: लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक होने वाले 19वें भारत स्काउट्स और गाइड्स जंबूरी की तैयारियों का सीएम योगी ने निरीक्षण किया। 61 साल बाद यूपी इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है। 

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 19वें भारत स्काउट्स और गाइड्स जंबूरी की तैयारियों का पूरा निरीक्षण किया। यह आयोजन 23 से 29 नवंबर तक वृंदावन कॉलोनी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होने वाला है। खास बात यह है कि 61 साल बाद यूपी इस बड़े डायमंड जुबिली जंबूरी की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए बेहद खास मौका है। 300 एकड़ में फैले जंबूरी में बड़ा परिसर तैयार किया जा रहा है, जहां 32,000 प्रतिभागियों और 3,000 स्टाफ के रुकने और खाने की व्यवस्था होगी। नेपाल, श्रीलंका, भूटान और अफगानिस्तान समेत कई एशियाई देशों के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में शामिल होंगे, जिससे यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है।

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

निरीक्षण के समय सीएम ने अधिकारियों को साफ कहा कि 'हर व्यवस्था विश्वस्तरीय हो और किसी भी तरह की लापरवाही न हो।' उन्होंने रहने, सफाई, सुरक्षा, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसी सभी तैयारियों को बेहतर करने पर जोर दिया। सीएम ने मौके पर स्काई साइक्लिंग और ज़िपलाइन का डेमो भी देखा और उसकी सराहना की। उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य मुख्य आयुक्त प्रभात कुमार और डीएम विशाख मौजूद थे।

जंबूरी में बड़े पैमाने की व्यवस्था

जंबूरी परिसर में 16 जर्मन हैंगर, 600 पानी की टंकियां, 30 RO प्वाइंट और 2,200 से ज्यादा शौचालय बनाए जा रहे हैं। खाने के लिए 100 किचन और चार बड़े केंद्रीय रसोईघर तैयार किए जा रहे हैं, जो हर दिन हजारों लोगों को भोजन देंगे। सुरक्षा के लिए 3,500 क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल, एक अस्थायी पुलिस स्टेशन और 11 फायर टेंडर भी लगाए जा रहे हैं। देशभर से आए कैडेट यहां ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना के साथ यूपी की संस्कृति और स्वादिष्ट व्यंजनों का अनुभव करेंगे। यह आयोजन लखनऊ की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दे रहा है, क्योंकि हज़ारों मजदूरों, ठेकेदारों और छोटे व्यापारियों को काम मिल रहा है।

प्रदर्शनी क्षेत्र होगा सबसे खास आकर्षण

जंबूरी में यूपी की संस्कृति, तकनीक और कला को दिखाने के लिए बड़ा प्रदर्शनी क्षेत्र बनाया जा रहा है। यहां 100 से ज्यादा स्टॉल होंगे, जिनमें ओडीओपी, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्प्ले और नेडा का सोलर पवेलियन शामिल हैं। प्लानेटेरियम, एआई जोन और वाराणसी-बुंदेलखंड सहित अन्य क्षेत्रों की सांस्कृतिक झलक भी लोगों को देखने को मिलेगी।

कैडेट्स के लिए मजबूत नेटवर्क की सुविधा

हजारों प्रतिभागियों की उपस्थिति को देखते हुए मोबाइल नेटवर्क की समस्या न आए, इसके लिए आयोजन स्थल पर एक अलग मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कैडेट्स अपने परिवारों से लगातार संपर्क में रह सकेंगे और किसी भी इमरजेंसी में तुरंत मदद मिल सकेगी।

इसे भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ का Tech-Driven शासन मॉडल, लखनऊ बनेगा भारत की पहली AI सिटी

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार की सौर ऊर्जा क्रांति: UP बना देश का तीसरा सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्रोड्यूसर

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत