रवि किशन की CM योगी ने मंच पर यूं ली चुटकी, जनता हंस-हंस के लोटपोट

Published : Jun 07, 2025, 11:39 AM IST
cm yogi adityanath ravi kishan funny comments kalyan mandapam gorakhpur speech

सार

Kalyan Mandapam inauguration Gorakhpur: गोरखपुर में सीएम योगी ने रवि किशन के खर्चीले अंदाज़ पर चुटकी ली। कल्याण मंडपम के उद्घाटन पर योगी जी ने कहा कि रवि किशन तो लाखों खर्च कर देते हैं, पर सबके पास इतना पैसा नहीं होता।

Yogi Adityanath Ravi Kishan banter: गोरखपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंच पर कुछ देर के लिए माहौल बेहद हल्का-फुल्का हो गया, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर मौजूद गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन पर एक के बाद एक मजाकिया तीर चलाए। मौका था ‘कल्याण मंडपम’ के उद्घाटन का, जहां मुख्यमंत्री ने नई योजना के फायदे गिनाते हुए, रवि किशन के खर्चीले अंदाज़ की चुटकी भी ली।

"रवि किशन जी के पास तो बहुत पैसा है…" सीएम योगी का व्यंग्य

मुख्यमंत्री ने कहा, "अब गरीब व्यक्ति भी कल्याण मंडपम में अपनी बिटिया की शादी भव्य तरीके से कर सकेगा। रवि किशन जी के पास तो इतना पैसा है कि 10 से 15 लाख रुपए सिर्फ खाने-खिलाने में खर्च कर दें, लेकिन हर किसी के पास ऐसा बजट नहीं होता। इसलिए सरकार ने यह सुविधा दी है।" इस दौरान मंच पर बैठे रवि किशन मुस्कुराते रहे और वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर भी हंसी साफ दिखी।

सरकारी योजनाओं का ज़िक्र, और फिर चुटीली टिप्पणियां

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार सामूहिक विवाह के लिए एक लाख रुपए की सहायता देती है। वहीं मांगलिक कार्यक्रमों के लिए अब मात्र 11,000 से 25,000 रुपये में कल्याण मंडपम जैसी जगह मिल सकेगी।

लेकिन भाषण का असली रंग तब चढ़ा, जब योगी आदित्यनाथ ने मंच से रवि किशन के खर्चीले जीवनशैली और फिल्मी पृष्ठभूमि पर एक के बाद एक दिलचस्प टिप्पणियां कीं।

"रामगढ़ताल किनारे शीशमहल किसका है?" एक और पुरानी चुटकी

यह पहली बार नहीं था जब सीएम योगी ने रवि किशन की सार्वजनिक मंच से चुटकी ली हो। एक बार रामगढ़ताल के किनारे बने उनके बंगले को “शीशमहल” कहकर संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था: “रामगढ़ताल के किनारे शीशमहल तो सांसद जी का है।” ऐसी बातों पर मंच भी ठहाकों से गूंज उठता है और रवि किशन हमेशा मुस्कराकर उन्हें सुनते हैं।

यह भी पढ़ें: न फेरे, न मंडप, न बारात, इटावा में हुई ऐसी शादी जो बन गई चर्चा का विषय

"एक दिन फ्री में फिल्म दिखाइए रवि जी!" सीएम का अंदाज-ए-मजाक

एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से जनता से पूछा:“रवि किशन की फिल्म कितने लोग देखते हैं? क्या ये फ्री में दिखाते हैं?” इसके बाद खुद ही जवाब देते हुए बोले, “मैं कहूंगा रवि जी से कि एक दिन तो सबको फ्री में फिल्म दिखा दीजिए।” जनता भी इस अंदाज़ से काफी आनंदित दिखी।

श्मशान घाट वाला भाषण बना सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग

गोरखपुर में श्मशान घाट के उद्घाटन के दौरान रवि किशन ने एक ऐसा भाषण दिया, जिसे सुनकर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ को भी हंसी रोकनी मुश्किल हो गई। रवि किशन ने कहा था: “जो भी इस श्मशान घाट पर जलाया जाएगा, उसे सीधा स्वर्ग मिलेगा। मरने वाले को भी बहुत मजा आएगा।” सीएम योगी हंसी रोकते हुए सिर झुका बैठे और यह दृश्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

फिल्म से राजनीति तक, रवि किशन हमेशा रहते हैं चर्चा में

रवि किशन की हालिया फिल्म ‘लापता लेडीज’ को आईफा अवॉर्ड मिला, जिसका जिक्र भी योगी आदित्यनाथ ने मंच से किया और पूछा कि इसके लिए सांसद जी ने कोई दावत दी या नहीं। सीएम और रवि किशन के बीच के इस दोस्ताना मजाक का जनता भरपूर आनंद लेती है, और यह रिश्ते की गर्माहट और आपसी सम्मान को भी दिखाता है।

यह भी पढ़ें: पति प्रेमिका संग फ्लैट में था... तभी पहुंच गई पत्नी, फिर जो हुआ वो कैमरे में कैद हो गया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी