
UP Assembly Monsoon Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में इस बार इतिहास रच दिया गया। विकसित यूपी–2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर 24 घंटे तक लगातार चर्चा हुई, जिसमें 187 वक्ताओं ने अपने विचार रखे। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मैराथन सत्र का जवाब देते हुए कहा कि विचारधाराएं भले अलग हों, लेकिन प्रदेश के विकास के लिए सभी दल एक साथ खड़े हैं। उन्होंने सभी पक्ष-विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि अब जनता की राय लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश आज पूरे देश की ऊर्जा का केंद्र है और विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाने में सबसे अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि पहली इंवेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को देश की उम्मीदों का केंद्र बताया था। योगी ने कहा, “2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प तभी पूरा होगा, जब सभी राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाएं।”
यह भी पढ़ें: देखिए सपा MLA पूजा पाल का वो भावुक भाषण, जिसमें सीएम योगी की तारीफ में रख दी पूरी कहानी
अपने भाषण में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह हैं। पीडीए का मतलब है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी।” उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय पर भी निशाना साधा।
चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा पर गंभीर आरोप लगाया कि वे “फूलन देवी के हत्यारे” हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कड़ा विरोध जताया और कहा कि बिना सबूत के किसी पर आरोप लगाना उचित नहीं है। मामला इतना बढ़ा कि सपा विधायक वेल में आ गए और स्पीकर को माइक बंद करना पड़ा। विपक्ष ने इस बयान को कार्यवाही से हटाने की मांग की।
सत्र के दौरान ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की योजना का खाका पेश किया। उन्होंने बताया कि यूपी की बिजली व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने का लक्ष्य है।
शर्मा ने कहा कि 2047 तक बिजली और नगरीय व्यवस्थापन में यूपी को “रामराज्य” के वैभव तक पहुंचाने का संकल्प है।
यह भी पढ़ें: मौज ही मौज! 15 अगस्त पर लखनऊ के इन थिएटर्स में मुफ्त में देखिए मूवी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।