दिव्यांगजनों को पेंशन, आरक्षण 5%, CM योगी बोले: शरीर नहीं, संकल्प तय करता है क्षमता

Published : Dec 03, 2025, 06:15 PM IST
cm yogi adityanath world disability day divyang empowerment up

सार

विश्व दिव्यांग दिवस 2025 पर लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शारीरिक बनावट क्षमता का निर्धारण नहीं करती। सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, पेंशन, आरक्षण और सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए व्यापक कदम उठा रही है।

लखनऊ। विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी व्यक्ति की शारीरिक सीमाएं उसकी प्रतिभा का निर्धारण नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि वास्तविक शक्ति मन, संकल्प और आत्मबल में होती है। हर व्यक्ति ईश्वरीय कृति है और समाज को दिव्यांगजन को सम्मान व संबल देकर मुख्यधारा से जोड़ने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।

भारतीय ऋषि परंपरा हमेशा देती रही है आत्मबल की प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने अष्टावक्र ऋषि और संत सूरदास का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया में ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहां दिव्यांगजनों ने अवसर मिलने पर असंभव को संभव किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं दिव्यांगजनों के लिए एक मजबूत मंच बना रही हैं जिससे वे समाज में अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन कर सकें।

यह भी पढ़ें: जिन्होंने छोड़ा हिंदू धर्म, अब नहीं ले सकेंगे SC सुविधा! हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

उपेक्षा नहीं, प्रोत्साहन से बदलती है जिंदगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिवार या समाज में उपेक्षा मिलने से दिव्यांगजनों के मन में कुंठा पनपती है, जबकि थोड़ा सा सहयोग और विश्वास उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की नई दिशा देता है। उन्होंने यूपी सरकार के अधिकारियों के उदाहरण दिए, एक पैरालंपिक मेडलिस्ट आज युवा कल्याण विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं और चित्रकूट के मंडलायुक्त दृष्टिबाधित होते हुए भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

सरकार दे रही मजबूत सामाजिक-आर्थिक संबल

मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी में दिव्यांग पेंशन को 300 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है और लाभार्थियों की संख्या 8 लाख से बढ़कर 11 लाख से अधिक हो चुकी है। सार्वजनिक स्थानों को बैरियर-फ्री बनाया जा रहा है और सरकारी सेवाओं में 4 प्रतिशत तथा शिक्षण संस्थानों में 5 प्रतिशत आरक्षण लागू है।

तकनीक और आधुनिक उपकरणों का व्यापक वितरण

उन्होंने जानकारी दी कि

  • 16 लाख से अधिक यूडीआईडी कार्ड जारी
  • 3 लाख 84 हजार से अधिक कृत्रिम उपकरण वितरित
  • कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए 6 लाख की सहायता
  • स्मार्टफोन, टैबलेट, ब्रेल सामग्री, स्किल ट्रेनिंग में वृद्धि
  • 18 मंडलों में डे केयर सेंटर संचालन
  • यूपी देश का पहला राज्य जहां दिव्यांग उच्च शिक्षा के दो विश्वविद्यालय संचालित

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें दिव्यांगजनों के लिए सेवाओं और अवसरों को और अधिक विस्तार देने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं।

विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रतिभाओं का सम्मान

कार्यक्रम में दिव्यांग खिलाड़ियों, कर्मचारियों, संस्थाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उपहार भी वितरित किए और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई।

यह भी पढ़ें: UP Home Guard Salary: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड को कितनी सैलरी मिलती है?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM योगी आदित्यनाथ: पंच प्रण से बनेगा आत्मनिर्भर और विकसित भारत, 2047 का लक्ष्य दोहराया
योगी सरकार में रोजगार की क्रांति: बेरोजगारी 19% से 2.4% तक, MSME और कौशल मिशन बने आधार