यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अयोध्या के साथ काशी और मथुरा की बात कर रहे हैं। वीडियो को लोगों के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाओं में है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने तो तीन स्थान ही मांगे थे। अयोध्या में जब उत्सव देखा तो नंदी बाबा ने रातोरात बैरिकेडिंग को तुड़वा दिया। इसके बाद अब कन्हैया जी कहां मानने वाले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे और जमकर सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी किया जा रहा है। सीएम ने इस दौरान विपक्ष से सवाल भी किया कि उन्हें अयोध्या, काशी और मथुरा के विकास को देखकर चिढ़ क्यों थी?