युवाओं के लिए बड़ी खबर: गोरखपुर में तैयार हो रही हाईटेक एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी

Published : Dec 29, 2025, 11:22 AM IST
cm yogi inspects ncc training academy gorakhpur

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में निर्माणाधीन एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी का निरीक्षण किया। 47.88 करोड़ की लागत से बन रही यह एकेडमी पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं देगी और क्षेत्र के लिए नया गौरव बनेगी।

अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करने की दिशा में पूर्वी उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक नई पहचान मिलने जा रही है। गोरखपुर में निर्माणाधीन एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह संस्थान पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का केंद्र बनेगा। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता न करने के निर्देश दिए।

निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर गोरखपुर के ताल कंदला स्थित निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ट्रेनिंग एकेडमी पहुंचे। यहां उन्होंने एकेडमी के मॉडल और ड्राइंग मैप का अवलोकन किया और निर्माणाधीन भवन का भ्रमण कर भौतिक प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल, स्टाफ आवास और मेस के निर्माण को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और प्रशासनिक अधिकारियों से नियमित निगरानी बनाए रखने को कहा। कार्यदायी संस्था की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक करीब 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और निर्धारित समय में इसे लोकार्पण के लिए तैयार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP Schools Closed: लखनऊ में आज से स्कूल बंद, जानिए कब तक रहेगी छुट्टी

47.88 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही आधुनिक एकेडमी

ताल कंदला में एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 मार्च 2024 को किया था। निर्माण कार्य जून 2024 में शुरू हुआ और जून 2026 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज, जल निगम यूनिट-42, गोरखपुर द्वारा 10 एकड़ भूमि पर एकेडमी का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 47.88 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एकेडमी में प्रशासनिक भवन, 150 छात्रों की क्षमता का बालक छात्रावास, 100 छात्राओं की क्षमता का बालिका छात्रावास, डायनिंग हॉल, टॉयलेट ब्लॉक, विद्युत स्टेशन, आउटडोर मल्टी एक्टिविटी एरिया, 50 मीटर की आउटडोर शूटिंग रेंज, ड्रिल प्रैक्टिस पथ, फुटबॉल फील्ड, ऑप्टिकल कोर्स और पुशप बीम जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 7.17 करोड़ रुपये की लागत से चहारदीवारी, संतरी पोस्ट, गार्ड रूम और हाईमास्ट फ्लड लाइट का कार्य भी कराया जाएगा।

11 जिलों के कैडेटों को मिलेगा प्रशिक्षण का लाभ

एनसीसी गोरखपुर ग्रुप पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व करता है, जिनमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच शामिल हैं। यह ग्रुप हर वर्ष विश्वविद्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों से जुड़े कैडेटों के लिए 25 से 30 संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, थल सेना शिविर, इंटर ग्रुप प्रतियोगिताएं, गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करता है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को मिलेगा नया अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। इसके माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मंच मिलेगा और क्षेत्र की पहचान भी मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार बन रही है जानलेवा, हादसों के आंकड़े दे रहे चेतावनी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

12वें से दूसरे नंबर तक: ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस में यूपी की ऐतिहासिक उड़ान
यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार बन रही है जानलेवा, हादसों के आंकड़े दे रहे चेतावनी