संत रविदास जयंती पर रविदास मंदिर पहुंचे सीएम योगी, सेवादारों ने बांधा रुमाल, देखें, Photos

संत रविदास जयंती के मौके पर सीएम योगी रविदास मंदिर पहुंचे। यहां सेवादारों ने उनके सिर पर रूमाल बंधा। इस बीच लोगों ने उत्साह दिखाई दिया। सीएम योगी ने यहां लंगर भी छका। आइए देखते हैं इस कार्यक्रम की फोटोज

Contributor Asianet | Published : Feb 5, 2023 6:19 AM IST
15

संत रविदास जयंती को लेकर बनारस में अलग ही उत्साह देखने को मिला। रविदास जयंती के मौके पर सीएम योगी भी वाराणसी आए। यहां उन्होंने रविदास मंदिर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। 

25

सीएम योगी के रविदास मंदिर पहुंचने के साथ ही सेवादारों ने उनके सिर पर रूमाल बांधा। सीरगोवर्धन में विभिन्न प्रांतों की लोक कला भी निखरती नजर आई। मंदिर से लेकर पंडाल तक संगत गुरु की धुनी रमी रही और लोग भक्ति में मगन नजर आए। 

35

इस बीच पंजाब, मध्यप्रदेश, हरियाणा समेत कई जगहों से लोग अनुयायी गुरु की चरण रज पाने के लिए आए हुए थे। सीएम योगी के वहां पहुंचने पर लोग और भी ज्यादा उत्साहित नजर आए। 

45

संत रविदास पार्क में रैदासियों की ओर से गुरु की याद में दीपदान भी किया गया। दीपों के बीच में हर और जय रविदास गूंजता रहा। इस बीच गुरु चरणों में समर्पित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जत्थे ने प्रतिमा के सामने शीश नवाया। दीयों ने निशान साहब, गुरु रविदास, जय गुरुदेव तन गुरु देव को उकेरा गया। 

55

यहां दर्शन के बाद सीएम योगी लंगर भी छकेंगे। इसके बाद सीएम जी-20 की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे। इस बीच विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए वह कुछ जगहों पर निरीक्षण भी करेंगे। 

गोरखपुर: घर से निकल रहा था धुआं, दरवाजा तोड़कर देखा तो एक ही बेड पर पड़े थे 4 शव

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos