संत रविदास पार्क में रैदासियों की ओर से गुरु की याद में दीपदान भी किया गया। दीपों के बीच में हर और जय रविदास गूंजता रहा। इस बीच गुरु चरणों में समर्पित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जत्थे ने प्रतिमा के सामने शीश नवाया। दीयों ने निशान साहब, गुरु रविदास, जय गुरुदेव तन गुरु देव को उकेरा गया।