UP में लॉन्च हुई Transport Helpline 149, अब मिनटों में मिलेगी हर सुविधा!

Published : Sep 06, 2025, 11:47 AM IST
cm yogi transport department new initiatives up

सार

UP Transport Helpline 149: सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में परिवहन विभाग की नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। डिजिटल बस ट्रैकिंग ऐप, इलेक्ट्रिक बसें, महिला परिचालक नियुक्ति और सड़क सुरक्षा के लिए इंटरसेप्टर वाहनों को भी हरी झंडी देंगे।

CM Yogi Transport Initiatives: उत्तर प्रदेश की जनता को शनिवार को परिवहन विभाग से जुड़ी कई नई सौगातें मिलने जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान परिवहन सेवाओं को और आधुनिक व सुविधाजनक बनाने के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहेंगे।

1.5 लाख जनसेवा केंद्रों से शुरू होंगी परिवहन सेवाएं

सीएम योगी 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिए परिवहन सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इससे प्रदेशवासियों को अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर ही कई सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।

यह भी पढ़ें: 2017 का ‘टोंटी कांड’ फिर चर्चा में, अखिलेश के तंज से गूंजा यूपी का सियासी गलियारा

नई हेल्पलाइन 149 और एमओयू

मुख्यमंत्री परिवहन विभाग की नई सरल हेल्पलाइन-149 का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही आईआईटी खड़गपुर और परिवहन विभाग के बीच महत्वपूर्ण एमओयू होगा। वहीं परिवहन निगम और सीएससी के बीच भी समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।

सीएम योगी डिजिटल बस ट्रैकिंग (मार्गदर्शी) ऐप का शुभारंभ करेंगे। साथ ही इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट का भी विमोचन किया जाएगा। इस ऐप से यात्रियों को बसों की वास्तविक स्थिति और मार्ग की जानकारी मिलेगी।

बस स्टेशनों और निवेशकों को सम्मान

पीपीपी मोड और अनुदान आधारित बस स्टेशनों का डिजिटल शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान बस स्टेशनों के विकासकर्ताओं, नवीनतम ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर और एडीटीसी-आरवीएसएफ केंद्रों के निवेशकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

महिलाओं को मिलेगा सशक्तिकरण

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीएम योगी तीन महिला परिचालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इससे परिवहन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।

सड़क सुरक्षा और नई बसों का तोहफा

सीएम योगी सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा 8 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, 16 इलेक्ट्रिक बस, 1 रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बस, 2 एसी बस, 20 टाटा बस और 43 आशयर सहित कुल 400 बीएस-6 बसों को भी सड़कों पर उतारने का शुभारंभ करेंगे।

इस आयोजन में परिवहन सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रमाण पत्र वितरण और नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश के परिवहन क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और यात्रियों को आधुनिक व सुरक्षित सुविधाएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें: कानपुर का ये इलाका है सबसे महंगा! जानिए कितने % बढ़ा सर्किल रेट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप
शिक्षामित्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब अपने ही गांव में मिलेगी तैनाती