
Kanpur Circle Rate Hike: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जमीनों के दामों में बड़ा इजाफा हुआ। रजिस्ट्री विभाग ने सर्किल रेट में औसतन 29.52% की वृद्धि कर दी है। इसके बाद शहर का स्वरूप नगर लखनऊ के वीआईपी इलाकों हजरतगंज और गोमती नगर से भी महंगा हो गया है। नई दरें शनिवार से लागू कर दी गई हैं।
कानपुर के स्वरूप नगर का सर्किल रेट अब 80 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर हो गया है, जबकि हजरतगंज का 76 हजार और गोमती नगर का 77 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर है।
यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में डबल गेम: शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की
एआईजी स्टाम्प श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि करीब दो महीने से नए रेट को लेकर मंथन चल रहा था।
सबसे ज्यादा वृद्धि नर्वल में और सबसे कम बिल्हौर में की गई है।
नए सर्किल रेट में फ्लैट धारकों को कई सुविधाएं दी गई हैं।
नई दरों में फार्म हाउस, ढाबे और कई कमर्शियल उपयोग वाली जमीनों की खरीद पर राहत दी गई है।
सिर्फ शहर ही नहीं, ग्रामीण इलाकों के दाम भी बढ़ाए गए हैं।
अगर किसी ने पुराने स्टांप पहले ही खरीद लिए हैं तो वह पांच जनवरी तक पुरानी दरों पर ही रजिस्ट्री करा सकता है।
यह भी पढ़ें: 2017 का ‘टोंटी कांड’ फिर चर्चा में, अखिलेश के तंज से गूंजा यूपी का सियासी गलियारा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।