CM योगी के साथ वायरल हो रही ये तस्वीर… कौन हैं ‘बिश्नोई’, जिन पर टिकी सबकी नजर?

Published : Dec 29, 2025, 01:56 PM IST

IPS Krishna Kumar Bishnoi : सोशल मीडिया पर CM योगी आदित्यनाथ के साथ वायरल हो रही तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है। तस्वीर में दिख रहे अधिकारी संभल के एसपी आईपीएस कृष्ण कुमार बिश्नोई हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

PREV
15
Yogi Adityanath की वायरल फोटो ने बढ़ाई उत्सुकता, जानिए कौन हैं IPS बिश्नोई

सोशल मीडिया पर इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक आईपीएस अधिकारी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में मुख्यमंत्री न सिर्फ अधिकारी को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं, बल्कि उनके माता-पिता से भी आत्मीय मुलाकात करते दिख रहे हैं। यही वजह है कि लोग लगातार पूछ रहे हैं, CM योगी के साथ ये तस्वीर किसकी है? आखिर कौन हैं ये ‘बिश्नोई’, जिन पर मुख्यमंत्री ने खुलकर भरोसा जताया?

25
मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा सम्मान, तस्वीर बनी चर्चा का विषय

यह वायरल तस्वीर संभल के पुलिस अधीक्षक आईपीएस कृष्ण कुमार बिश्नोई की है, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान सीएम योगी का बिश्नोई और उनके परिवार के साथ अपनापन सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया। यही तस्वीर अब लोगों की जिज्ञासा बढ़ा रही है।

35
संभल हिंसा में दिखा था ‘धाकड़’ अंदाज

आईपीएस केके बिश्नोई वही अधिकारी हैं, जिन्होंने हालिया संभल हिंसा के दौरान हालात को काबू में रखने में अहम भूमिका निभाई थी। दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ उन्होंने भटके युवाओं से संवाद कर माहौल शांत कराया। हिंसा के बीच पत्थरबाजों के सामने निडर खड़े बिश्नोई की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थीं।

45
CM योगी के भरोसेमंद अफसरों में क्यों गिने जाते हैं बिश्नोई

2018 बैच के आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। तेज फैसले, बिना दबाव काम करने की शैली और जमीनी पुलिसिंग के चलते वह मुख्यमंत्री योगी के भरोसेमंद अफसरों में शामिल माने जाते हैं। बताया जाता है कि वह उत्तर प्रदेश के उन गिने-चुने आईपीएस अधिकारियों में हैं, जिनके माता-पिता को मुख्यमंत्री से कई बार मिलने का अवसर मिला है।

55
माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयों से बनाई पहचान

केके बिश्नोई का नाम माफिया पर सीधी चोट करने वाले अफसरों में लिया जाता है। मेरठ में कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो की कोठी पर बुलडोजर चलवाने से लेकर मुजफ्फरनगर में सुशील मूंछ की गिरफ्तारी तक, उनकी कार्रवाइयों ने अपराधियों में खौफ पैदा किया। गोरखपुर में तैनाती के दौरान 800 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं।

CM योगी के साथ वायरल हो रही यह तस्वीर सिर्फ एक सम्मान समारोह की नहीं, बल्कि उस संदेश की है कि सरकार निडर, ईमानदार और परिणाम देने वाले अफसरों के साथ खड़ी है। यही वजह है कि आज हर कोई जानना चाहता है, CM योगी के साथ दिख रहे ये बिश्नोई कौन हैं? जवाब साफ है, ये हैं कानून-व्यवस्था के मैदान में डटे वह अफसर, जिनकी कार्यशैली ने मुख्यमंत्री का भरोसा जीता और सोशल मीडिया पर उन्हें चर्चा का चेहरा बना दिया।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories