वाराणसी में क्यों हो रहा बवाल: चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, छावनी में तब्दील काशी

Published : Dec 18, 2025, 02:51 PM IST
Congress protests in Varanasi

सार

National Herald Case : वाराणसी में नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस ने बिना अनुमति के प्रदर्शन किया। पुलिस से नोंक-झोंक के बाद 6 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस कमिश्नर ने शहर में अराजकता फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

वाराणसी में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का मलदहिया चौराहे से लेकर भारतीय जनता पार्टी के गुलाब बाग स्थित कार्यालय तक चेतावनी प्रदर्शन का आवाहन किया गया था । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परमिशन नहीं मिलने के बाद भी आधा दर्जन से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। जिसको पुलिस ने नोंक झोंक के बाद हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

क्या है चेतावनी प्रदर्शन का आवाहन

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय पर नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को ED के तहत माध्यम से सरकार पर फसाने का आरोप लगाकर चेतावनी प्रदर्शन का आवाहन किया गया था। सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर रखा था। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले चौराहे स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान हाथों में फूल हुए नजर आए थे।

पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता में हुआ विवाद

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कार्यकर्ताओं से निवेदन किया था कि कार्यक्रम में जाएं तो गांधीवादी तरीके से शांति तरीके से प्रदर्शन करें। पुलिस कर्मियों को एक गुलाब जरूर भेंट करें। जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता गुलाब बाग की तरफ आगे बढ़े तो तैनात पुलिस कर्मियों से उनकी नोक झोंक हुई पुलिस ने जबरदस्ती उठाकर उन्हें बस में बैठ कर हिरासत में ले ली। विरासत में लिए कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि पीढ़ी के मामले में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को फसाया जा रहा है यह सरकार वोट चोरी करने का काम कर रही है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करना के लिए अपवाहन किया गया था लेकिन हम लोगों को जबरदस्ती हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करने के लिए परमिशन नहीं मिला था फिर भी वह प्रदर्शन करना चाहते थे जिसके कारण मालिया से लेकर सिगरा तक लंबा जाम लग गया था शहर में किसी प्रकार का राजा तब को न फैले स्कूल लेकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वाले 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस तरह की कोई भी कार्य करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

छावनी में तब्दील काशी

इसके पहले सुबह से ही वाराणसी के मलदहिया चौराहे से गुलाब बाग तक छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीसीपी गौरव बंसवाल, एसीपी निशांत सोनी, सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार एवं RAF सहित भारी फोर्स तैनात थी।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा-गुजरात नहीं! 2025 में सबसे ज्यादा भारत के इस राज्य में घूमने पहुंचे पर्यटक
शक्ति रसोई से बदली उषा की जिंदगी, योगी सरकार की योजना से बनी सफल उद्यमी