गोवा-गुजरात नहीं! 2025 में सबसे ज्यादा भारत के इस राज्य में घूमने पहुंचे पर्यटक

Published : Dec 18, 2025, 02:11 PM IST
Varanasi

सार

क्लियरट्रिप रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला राज्य बना, जिसमें ट्रैवल बुकिंग 650% बढ़ी। आध्यात्मिक यात्राओं की लोकप्रियता से वाराणसी, प्रयागराज और बरेली में पर्यटकों की रुचि में भारी वृद्धि हुई।

लखनऊः 2025 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और इस साल सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले राज्य के तौर पर उत्तर प्रदेश उभरा है। क्लियरट्रिप की 'अनपैक्ड 2025' रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल ट्रैवल बुकिंग में 650% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस ग्रोथ में जेन-ज़ी एक बड़ा फैक्टर है। भारतीयों के लिए 2025 घूमने-फिरने का साल रहा है। यह साल यह साफ कर गया कि भारतीयों को प्रकृति और आध्यात्मिक यात्राएं पसंद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आध्यात्मिकता और प्रकृति पर आधारित यात्राएं बढ़ने से वाराणसी और अंडमान द्वीप जाने वालों की संख्या में औसतन 20% की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश घूमने में टूरिस्ट्स की दिलचस्पी काफी बढ़ी है।

प्रयागराज और बरेली में होटलों के लिए लोगों की सर्च में भारी बढ़ोतरी हुई है। प्रयागराज में होटलों की सर्च में 3 गुना की बढ़ोतरी हुई, जबकि बरेली में होटलों की सर्च में 4 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि सोलो ट्रैवलिंग को भी काफी लोकप्रियता मिली है। इस मामले में दिल्ली और बेंगलुरु सबसे आगे रहे। सोलो ट्रैवलर्स ने हिमाचल प्रदेश, जयपुर, आगरा, कूर्ग, ऊटी और कोडाइकनाल को सबसे ज्यादा पसंद किया।

प्रयागराज और बरेली में घूमने की जगहें

पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाने वाला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के सबसे घनी आबादी वाले जिलों में से एक है। यहां देखने के लिए बहुत कुछ है, जिसमें शानदार स्मारक, रंगीन बाजार, मशहूर म्यूजियम और शहर भर में फैले मंदिर शामिल हैं। इलाहाबाद किला, खुसरो बाग, चंद्रशेखर आजाद पार्क, इलाहाबाद म्यूजियम, त्रिवेणी संगम, ऑल सेंट्स कैथेड्रल, स्वराज भवन, जवाहर तारामंडल, अक्षयवट, आनंद भवन, सरस्वती घाट और सुमित्रानंदन पंत पार्क प्रयागराज में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहें हैं।

बरेली सांस्कृतिक रूप से एक बहुत ही समृद्ध शहर है। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शहरों में से एक है। इस शहर की स्थापना 1657 में मुकरंद राय ने की थी। ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण होने के अलावा, बरेली सुरमा, नाथ नगरी और आला हजरत जैसे धार्मिक स्थलों के लिए भी मशहूर है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

शक्ति रसोई से बदली उषा की जिंदगी, योगी सरकार की योजना से बनी सफल उद्यमी
25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा