उमेश पाल हत्याकांड: होली पर सिपाही संदीप ने गांव आने का किया था वादा, परिजन बोले- हत्यारों को मिले कड़ी सजा

Published : Feb 26, 2023, 02:05 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:27 PM IST
Umesh Pal Constable Sandeep

सार

प्रयागराज में उमेश पाल पर हमले के दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही संदीप निषाद की भी मौत हो गई। संदीप के परिजनों ने बताया कि बेटे ने होली पर घर आने का वादा किया था।

आजमगढ़: यूपी के प्रयागराज में राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की मौत के बाद पुलिस छानबीन में लगी हुई है। इस बीच उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात विसईपुर गांव के आरक्षी संदीप निषाद के माता-पिता ने अपना दुख बताया। उन्होंने कहा कि बेटा संदीप निषाद वादा करके गया था कि वह होली पर घर जरूर आएगा। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। हालांकि शुक्रवार को उमेश पास पर हुए हमले में संदीप ने भी दम तोड़ दिया। संदीप के परिजन देर रात प्रयागराज पहुंचे तो उन्हें बेटे का पार्थिक शरीर मिला।

पत्नी के बीमार होने पर किया था होली पर घर आने का वादा

उमेश पाल की सुरक्षा में संदीप की तैनाती तकरीबन एक साल पहले से थी। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि तकरीबन एक माह पहले उनकी पत्नी रीमा की तबीयत काफी बिगड़ गई थी तो वह प्रयागराज ले जाई गईं। वापास से वापस आते समय संदीप ने पिता संतराम और माता समुंदरी देवी को भरोसा दिलाया था कि वह इस बार होली गांव में मनाएंगे।

घरवालों को फोन पर मिली थी संदीप के घायल होने की जानकारी

शुक्रवार की देर शाम जब घरवालों को फोन पर संदीप के घायल होने की जानकारी मिली तो सभी हैरान रह गए। घरवाले उन्हें घायल समझकर ही प्रयागराज के लिए रवाना हुए। हालांकि जब तक वह प्रयागराज पहुंचे तब तक संदीप की सांसे थम चुकी थीं। इस घटना के बाद बिसईपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बीच ग्रामीणों का कहना है कि आखिर किस तरह से वह इस बार होली का त्यौहार मनाएंगे जब पर्व से पहले ही उन्हें यह बड़ा दुख मिल गया। इस घटना के बाद संदीप निषाद के परिजनों का कहना है कि बेटे के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे उन्हें न्याय मिल सके। घटना के बाद लोगों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

उमेश पाल हत्याकांड: आर-पार हुईं थी 6 गोली और 1 थी फंसी, हमलावर नहीं छोड़ना चाहते थे जिंदा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन